top haryana

BYD Sales: Tesla इस कंपनी के आगे हुई फेल, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में आई गिरावट

BYD Sales: अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जारी है, चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बीवाईडी Tesla को लगातार पीछे छोड़ रही है।

 
BYD Sales: Tesla इस कंपनी के आगे हुई फेल, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में आई गिरावट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD अब धीरे-धीरे ग्लोबल कार बाजार में अपना रुतबा बढ़ा रही है, इसका खामियाजा पूरी दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति elon musk की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla को उठाना पड़ रहा है, इस साल के 3 महीनों के डेटा को देखें तो Tesla कंपनी BYD के आगे पानी भरती नजर आ रही है।

Tesla कंपनी की सेल जहां काफी नीचे गिरी है, तो वही BYD की सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जनवरी से लेकर मार्च 2025 के दौरान EV कंपनी BYD की बिक्री में 60 फीसदी का शानदार उछाल आया है, इन 3 महीनों में चीन की BYD ने 10 लाख से अधिक EV और हाइब्रिड गाड़ियों की सेल की है, Tesla की बिक्री 3.5 लाख यूनिट से कम ही हो पाई है।

BYD का परचम 

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD की सेल को देखें तो जनवरी से लेकर मार्च महीने के बीच लगभग 4.16 लाख यूनिट केवल प्योर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री है, CNN की रिपोर्ट के अनुसार उसकी यह सेल पिछले साल की तुलना में 39 फीसदी से अधिक है, हाइब्रिड कारों की बिक्री को भी शामिल किया जाए तो कंपनी की बिक्री इस दौरान 60 फीसदी तक बढ़ी है।

Tesla के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्लोबल स्तर पर सेल जनवरी से लेकर मार्च तक 3.36 लाख यूनिट ही रही है, साल 2024 यह 3.87 लाख यूनिट थी, इस प्रकार Tesla की सेल 13 फीसदी तक कम हुई है, Tesla ने इस दौरान 0 ब्याज पर फाइनेंस ऑप्शन समेत अनेक  प्रकार के डिस्काउंट ऑफर भी पेश किए लेकिन उसकी बिक्री में गिरावट अभी तक जारी है।

कमाई में BYD टोपर

गाड़ियों की सेल ही नहीं बल्कि कमाई करने के मामले में भी BYD कंपनी नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, पिछले सप्ताह ही BYD ने कहा था कि साल 2024 में उसका वार्षिक रेवेन्यू 107 अरब डॉलर रहा है, दूसरी तरफ Tesla का रेवेन्यू 97.7 अरब डॉलर ही है, Tesla की बिक्री में वार्षिक आधार पर भी 1.1 फीसदी की गिरावट आई है, जो इस कंपनी के इतिहास में सबसे पहली बार हुआ है।

BYD की अधिकतर सेल चीन से आती है, दुनिया की ग्लोबल मार्केट में BYD कंपनी अपने प्रोडक्शन का लगभग 10 फीसदी ही एक्सपोर्ट करती है, Tesla की बिक्री कम होने का असर उसके शेयर प्राइस पर भी दिखाई दे रहा है, 2 अप्रैल 2025 को अमेरिका में शेयर मार्केट खुलने के साथ ही Tesla के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।