top haryana

Car Discount: इस कंपनी की गाड़ियों पर करें लाखों की बचत, बड़ी कंपनियों से कड़ा मुकाबला

Car Discount: इस महीने में कंपनियां अपने अलग-अलग मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है, Maruti और Hyundai के बाद टाटा कंपनी भी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है।

 
Car Discount: इस कंपनी की गाड़ियों पर करें लाखों की बचत, बड़ी कंपनियों से कड़ा मुकाबला
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: अप्रैल में Maruti Suzuki इंडिया जहां अपनी गाड़ियों पर 1 लाख 40 हजार रुपये तक तो Hyundai Motor इंडिया 77 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है, अब इन दोनों कंपनियों से मुकाबला करते हुए एक और कंपनी ने अपनी गाड़ियों पर 1 लाख 35 हजार रुपये तक के डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

भारत देश की Tata Motors कंपनी अपनी बहुत सी गाड़ियों पर 1 लाख 35 हजार रुपये का अधिकतम और 25 हजार रुपये तक का कम से कम डिस्काउंट दे रही है, जिसके अंदर कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट बोनस, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपिंग बोनस दिया जा रहा है।

इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट 

Tata Altroz

Tata की इस यूनिक गाड़ी के Altroz Racer मॉडल पर कुल 1 लाख 35 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें 85 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर है तो 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस पर दिया जा रहा है।

इसके अलावा सामान्य Altorz के डीजल, पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर आप लोगों के ज्यादातर 45 हजार रुपये बचने वाले है, इस गाड़ी का मार्केट में Maruti Baleno और Hyundai i20 से कड़ा मुकाबला होता है, Tata Altorz की कीमत 6 लाख 65 हजार रुपये से शुरू होती है।

Tata Nexon और Tiago 

इस गाड़ी आप अप्रैल के महीने में 45 हजार रुपये तक की छूट में आसानी से खरीद सकते है, इसमें 35 हजार रुपये तो डायरेक्ट कैश डिस्काउंट है, भारतीय बाजार में Tata Nexon का किआ सोनेट, स्कोडा कायलैक और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से इसका सीधा मुकाबला होता है।

Tata Nexon की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है, Tata Tiago और Tata Tigor पर भी आपको कुल 45 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, Tiago की कीमत 5 लाख रुपये और Tigor की 6 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Punch

Tata की एंट्री लेवल SUV कार Tata Punch पर इस महीने आपके 25 हजार रुपये तक बचने वाले है, इस गाड़ी पर आपको 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का स्क्रैपिंग बोनस दिया जा रहा है, Tata Punch की शुरुआती कीमत 6 लाख 20 हजार रुपये है।

Tata Harrier और Safari

Tata कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV Harrier और Safari पर अप्रैल के महीने में आपके कुल 75 हजार रुपये तक बचने वाले है, इस गाड़ी पर आपको 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। Harrier की कीमत 15 लाख रुपये और Safari की शुरुआती कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये है।