top haryana

Tesla In India: भारत में टेस्ला को मिलेगी पूरी मदद, BYD की बढ़ी समस्या

Tesla In India: एलोन मस्क की टेस्ला कंपनी अब भारत देश में आने के लिए पूरी तरह तैयार है, BYD इंडिया में बड़ी योजना बनाने के लिए काम कर रही है।

 
Tesla In India: भारत में टेस्ला को मिलेगी पूरी मदद, BYD की बढ़ी समस्या
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: साल 2024 में इलेक्ट्रिक कारों की नई तकनीक से लेकर गाड़ियों की बिक्री तक के मामले में BYD कंपनी Tesla को मात देती दिखाई दे रही है। इस बीच Tesla ने भारतीय बाजार में एंट्री करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, भारत सरकार ने भी इसके लिए सारे दरवाजे खोल दिए है।

भारत की EV पॉलिसी में चेंज करके इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी तक किया गया है, क्या Tesla को BYD से जीत दिलाने के लिए भारत से सहायता मिलने जा रही है। Elon Musk इस वक्त अमेरिका समेत कई देशों में बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार बन रहे है, ग्राहक Tesla की गाड़ियों को खरीदने से दूर हो रहे है, Tesla के सबसे बड़े मार्केट चीन में BYD ने Tesla पर बढ़त बनाई हुई है।  

BYD को ना और Tesla को हां 

भारत सरकार ने जो नई EV पॉलिसी तैयार की है, उसके तहत 15 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आयात का प्रावधान है, एक शर्त यह भी रखी गई है कि उस कंपनी को भारत देश में 3 साल के अंदर अपनी फैक्टरी या फिर कोई भी असेंबली लाइन स्थापित करनी होगी।

कंपनी को इस पर 50 करोड़ डॉलर का investment भी करना होगा, भारत सरकार लंबे वक्त से Tesla को भारत में फैक्ट्री लगाने का अनुरोध कर रही है। दूसरी तरफ चीन की BYD कंपनी ने भारत में 1 अरब डॉलर के investment की योजना बनाई है, जिसका प्रस्ताव भारत सरकार के पास 1 साल से भी अधिक वक्त से लंबित है।

भारत सरकार ने चीन और उनकी कंपनियों को लेकर एक नीति तैयार की हुई है कि चीन से होने वाले investment पर केंद्र सरकार की मंजूरी आवश्यक है, जिसका मुख्य कारण भारत और चीन के बीच साल 2020 से ही सीमा को लेकर दबाव का माहौल बने रहना है। 

BYD अभी भारत में इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक गाड़ी की सेल करती है, कंपनी ने कुछ वक्त पहले हुए ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी एक नई गाड़ी BYD Sealion भारतीय बाजार में लॉन्च की है, साल 2024 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 40 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और 2 हजार 800 से अधिक यूनिट की बिक्री की है।

BYD ने Tesla को दी टक्कर 

चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने ग्लोबल कार बाजार में अपना दबदबा अधिक किया है, साल 2025 के 3 महीनों में BYD की बिक्री में 60 फीसदी का उछाल देखा गया है, इस दौरान BYD ने 10 लाख से अधिक EV और हाइब्रिड गाड़ियों की बिक्री की है,  Tesla की बिक्री 3.5 लाख यूनिट से भी कम ही रही है।