Yamaha FZ-S FI: देश में लॉन्च हुआ यह शानदार बाइक, बजाज पल्सर से टक्कर
Yamaha FZ-S FI: इंडियन मार्केट में स्पोर्टी लुक वाला एक शानदार बाइक लॉन्च हो चुका है, जिसकी सीधी टक्कर Bajaj Pulsar से होती है।

Top Haryana, New Delhi: आप लोग यदि स्पोर्टी बाइक के लवर है तो इंडियन मार्केट में एक नई लाजवाब बाइक लॉन्च हुई है, जो मार्केट में सीधे Bajaj Pulsar से टक्कर लेती है। इस बाइक को 1 लाख 34 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, कंपनी ने इस बाइक को कई नए कलर में पेश किया है।
इस धांसू बाइक का नाम Yamaha FZ-S FI है, जिसका कंपनी ने साल 2025 अपडेट मॉडल लॉन्च किया है, Yamaha FZ-S FI के नए मॉडल में डिजाइन में कुछ बदलाव किया गए है, जिससे यह बाइक पहले से और भी अधिक बेहतर हो गई है, इसके साथ ही कुछ नए कलर विकल्प भी कंपनी ने दिए है, आप अपने मनपसंद के कलर वाली बाइक खरीद सकते है।
स्टाइलिश व पावरफुल
Yamaha FZ-S FI के अंदर 149 cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 bhp की जबरदस्त पावर और 13.3 nm का टॉर्क पैदा करता है। Yamaha FZ-S FI में 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है, इस बाइक वजन 137 Kg है, इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, सिंगल चैनल ABS और Y-कनेक्ट के साथ फुली डिजिटल क्लस्टर के फीचर्स दिए जाते है।
बाइक में नया
Yamaha की इस बाइक में एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट मीटर शामिल किया गया है लेकिन यह बाइक के हाइब्रिड वर्जन के साथ ही दिया जाता है, इस बाइक को 4 नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह मैट ब्लैक, मैटेलिक ग्रे, आइस फ्लूओ वर्मिलिओन और साइबर ग्रीन के कलर में आता है।
बाइक के इन सभी कलर के लिए आपको अलग से कीमत देने की जरूरत नहीं है, Yamaha FZ-S FI नए एमिशन नियमों के तहत तैयार किया गया है, इस बाइक में BS6 OBD2B नियमों का अनुपालन करने वाला 149 cc का इंजन लगाया गया है, जो काफी एक अच्छी पावर प्रदान करता है।
पहले से कितनी महंगी
Yamaha FZ-S FI को 1 लाख 34 हजार 800 रुपये की कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है, यह अपने पिछले मॉडल Yamaha FZ-S FI Ver 4.0 से लगभग 36 हजार रुपये अधिक महंगी है, इस बार Yamaha कंपनी ने बाइक के नाम से Ver 4.0 को हटा दिया है।
Bajaj Pulsar
भारतीय बाजार में Yamaha FZ-S FI की सीधी टक्कर Bajaj Pulsar N150 और N160 से होती है, इसके साथ ही suzuki gixxer, TVS apache RTR 160 4V और Honda SP160 से भी Yamaha FZ-S FI का मुकाबला होगा।