Maruti Suzuki Sales: कंपनी के इन 2 कार मॉडलों ने बढ़ाई सेल, भारतीय बाजार में जमकर हुई बिक्री
Maruti Suzuki Sales: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी की मार्च 2025 की सेल काफी शानदार रही है, जिसमें कंपनी की इन 2 गाड़ियों ने अद्भुत खेल किया है।

Top Haryana, New Delhi: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी की मार्च 2025 की सेल्स का डेटा सामने आ गया है, Maruti Suzuki ने मार्च 2025 में लगभग 2 लाख गाड़ियां बेच दी है, अधिकतर कैटेगरी में कंपनी की गाड़ियों सेल गिरी है, इसके बावजूद भी वह सबसे अधिक कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है, इसमें brezza और Ertiga जैसी बड़ी गाड़ियों का महत्वपूर्ण रोल रहा है।
Maruti Suzuki इंडिया की बिक्री मार्च में 3 फीसदी अधिक हुई है, कंपनी की कुल सेल 1 लाख 92 हजार 984 यूनिट रही है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी की सेल 1 लाख 87 हजार 196 यूनिट रही थी। इसमें से घरेलू बाजार में कंपनी ने 1 लाख 50 हजार 743 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की है, मार्च 2024 में कंपनी की डोमेस्टिक बिक्री 1 लाख 52 हजार 718 यूनिट रही थी।
Alto और S-Presso
Maruti कॉम्पनी की बिक्री में कभी छोटी गाड़ियों की हिस्सेदारी सबसे अधिक होती थी, अब उनकी Alto और S-Presso जैसी गाड़ियों की बिक्री पिछले कुछ वक्त से लगातार गिर रही है, मार्च 2025 में ये घटकर 11 हजार 655 यूनिट ही रह गई है, जो मार्च 2024 में 11 हजार 829 यूनिट थी।
इसी प्रकार से डिजायर, इग्निस, बलेनो और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री भी मार्च में कम होकर 66 हजार 906 यूनिट ही रह गई है, पिछले वर्ष इसी महीने में ये 69 हजार 844 यूनिट थी।
Brezza और Ertiga ने किया खेल
भारतीय कार बाजार में इस वक्त एक बड़ा शिफ्ट देखा जा रहा है, देश के लोग अब छोटी कारों की बजाय SUV, कॉम्पैक्ट SUV और MPV जैसी बड़ी गाड़ियों को खरीदना अधिक पसंद कर रहे है।
Maruti Suzuki की बिक्री में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कंपनी की Brezza, Ertiga, ग्रैंड विटारा और xl6 जैसी बड़ी गाड़ियों की बिक्री मार्च 2025 में बढ़कर 61 हजार 97 यूनिट रही है, जो मार्च 2024 में 58 हजार 436 यूनिट थी।
इन वाहनों की सेल गिरी
Maruti की वैन Eeco की बिक्री पिछले महीने 10 हजार 409 यूनिट रही है, पिछले वर्ष मार्च में यह 12 हजार 19 यूनिट रही थी, कंपनी के लाइट व्यावसायिक व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री कम होकर 2 हजार 391 यूनिट ही रह गई है, जो पिछले साल मार्च में 3 हजार 612 यूनिट थी।
मार्च में Maruti का एक्सपोर्ट काफी अधिक हुआ है और ये 32 हजार 968 यूनिट रहा है, पिछले वर्ष इसी महीने में ये 25 हजार 892 यूनिट था, वित्त वर्ष 2024-25 में Maruti ने कुल 22 लाख 34 हजार 266 यूनिट बेची है।