top haryana

Best Scooter: Yamaha को टक्कर देगी यह कंपनी, नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च करनी की तैयारी

Best Scooter: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया अब एक शानदार और बेहतरीन स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो जल्द ही मार्केट में आने वाला है।

 
Best Scooter: Yamaha को टक्कर देगी यह कंपनी, नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च करनी की तैयारी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जो स्कूटर और बाइक्स की बड़ी रेंज आप लोगों को प्रदान करती है, इंडियन दोपहिया वाहन मार्केट में अब प्रीमियम प्रोडक्ट की डिमांड काफी बढ़ रही है, इसलिए OEM ने अधिक प्रीमियम मॉडल विकसित करने पर जोर देना शुरू कर दिया है।

Honda कंपनी ने भी अधिक प्रीमियम दोपहिया वाहनों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, जापानी ऑटो दिग्गज अब अपने प्रीमियम दोपहिया वाहनों में एक नया स्कूटर शामिल करनी तैयारी कर रही है, Honda ने देश में PCX 160 स्कूटर के लिए पेटेंट दाखिल किया है, जो अप्रिलिया SXR 160, Yamaha Aerox और hero zoom 160 जैसे स्कूटरों को सीधी टक्कर देगा।

कब होगा लॉन्च  

Honda ने नए स्कूटर को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है और केवल पेटेंट आवेदन किसी प्रोडक्ट के मार्केट में लॉन्च होने की गारंटी नहीं है। यह कदम शो करता है कि Honda PCX 160 को भारत में लॉन्च करने के लिए उत्सुक है।

PCX 160 में सामान्य स्कूटर के फ्लैट फुटबोर्ड के जगह एक बड़ा फ्रंट एप्रन दिया जा सकता है, इस स्कूटर को एक नए डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा।

स्कूटर का डिजाइन

Honda PCX 160 के फ्रंट एप्रन में बड़ा ट्विन-LED हेडलैंप क्लस्टर और V-शेप्ड LED DRL दी जा सकती है, जो स्कूटर को एक बेहतर और बढ़िया फ्रंट लुक देता है। हेडलैंप क्लस्टर में एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है, इसके अंदर स्टेप-अप पिलियन सेक्शन और सिंगल-पीस है। विजुअल हाइलाइट्स में सिंगल-पीस ग्रैब रेल, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर और एलॉय व्हील भी लगाया जा सकता है।

फीचर्स

Honda PCX 160 में बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, कीलेस इग्निशन, LED लाइटिंग और Bluetooth की कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

patent image से यह भी पता चल रहा है कि इसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी दिए जाने वाले है, Honda के इस स्कूटर में अंडरबोन चेसिस को ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स पर सस्पेंड किया गया है।

पावरफुल इंजन

Honda PCX 160 में 13 इंच के रियर और 14 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील लगाए जाएगे, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों व्हील में बेहतरीन डिस्क ब्रेक दिए जस सकते जो ABS सिस्टम से लैस होंगे। इस स्कूटर में 157cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 8 हजार 500 rpm पर 15.8 bhp की जबरदस्त पावर और 14.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है।