Best Cars: भारत के ग्रामीण इलाकों की पहली पसंद, अंधाधुंध बिकती है ये गाड़ियां
Best Cars: इस समय भारत में 7 लाख से अधिक गांव है और लगभग 60 फीसदी लोग गांव में रहते है, इन इलाकों में देश की बड़ी कंपनियों की ये गाड़ियां काफी पसंद की जाती है।

Top Haryana, New Delhi: भारत की अधिकतर जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में ही रहती है, तभी तो जब मानसून बढ़िया और फसल की पैदावार अच्छी होती है तो उस साल भारत के सभी सेक्टर में बेहतर ग्रोथ देखने को मिलती है क्योंकि अच्छी डिमांड पैदा होती है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कारों की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और गांवों की मांग शहरों से अधिक रही, ये वह गाड़ियां है जो देश के गांवों में सबसे अधिक बिकती है।
Mahindra Bolero
आपको शायद ही देश का कोई ऐसा गांव मिलेगा जहां पर Mahindra Bolero ना हो, इस गाड़ी की 180mm की ग्राउंड क्लियरेंस इसे खराब रास्तों पर चलने में निपुण बनाती है, इसकी मजबूत बॉडी और भार ढोने की ताकत इसे गांव के लोगों की पहली पसंद बनाती है।
इस गाड़ी को रखना बहुत ही अफॉर्डेबल है, इसलिए यह गाड़ी गांव में खूब बिकती है, Mahindra Bolero में आपको 1.5 लीटर का इंजन दिया जाता है और यह कार 17.3 Km\L तक की माइलेज भी देती है, इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से शुरू होती है।
Maruti WagonR
Maruti की यह गाड़ी शहर के मिडिल क्लास लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि गांव के साधारण लोगों के लिए भी उनकी फैमिली गाड़ी होती है, इस गाड़ी की खासियत इसकी 170 mm की ग्राउंड क्लियरेंस और इसका बॉक्सी डिजाइन है।
जिसके कारण इस गाड़ी में बड़ा बूट स्पेस और बेहतर हेडरूम मिलता है, इस गाड़ी में आपको 1.0 लीटर व 1.2 लीटर इंजन का विकल्प दिया जाता है, Maruti WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 5 हजार रुपये से शुरू होती है।
Mahindra Thar
Mahindra की यह गाड़ी गांव में काफी अधिक पसंद की जाती है, इसमें 226 mm की ग्राउंड क्लियरेंस, 2.0 लीटर का डीजल व 2.2 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जाता है, इस धांसू गाड़ी की माइलेज भी पेट्रोल में 12 Km\L और डीजल में 15 Km\L तक मिल जाती है। जिसके कारण इस SUV को गांव में काफी पसंद किया जाता है, Mahindra Thar की कीमत 11 लाख 50 हजार रुपये से शुरू होती है।
Toyota Fortuner
गांव के प्रधान से लेकर उस इलाके के बड़े जमींदार और धनी लोगों के बीच इस गाड़ी का अपना अलग ही रुतबा है, Toyota की यह गाड़ी 225 mm की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है। इस गाड़ी में 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.7 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है, Toyota Fortuner की एक्स शोरूम कीमत लगभग 33 लाख रुपये से शुरू होती है।