Bajaj Freedom 125: बजाज कंपनी की यह बाइक देती है धांसू माइलेज, जानें इसके शानदार फीचर्स
Bajaj Freedom 125: आपको अधिक माइलेज वाली बाइक की तलाश है तो इंडियन मार्केट में एक ऐसी धांसू बाइक मौजूद है, जो 90 Km से अधिक की माइलेज देती है।

Top Haryana, New Delhi: आपको अधिक माइलेज वाली बाइक की तलाश है तो इंडियन मार्केट में एक ऐसी धांसू बाइक मौजूद है, दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 को भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया था, Bajaj Freedom एक स्ट्रीट बाइक है जो 7 कलर और 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।
Bajaj Freedom में 125cc BS6 इंजन दिया गया है, जो 9.3 bhp की जबरदस्त पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ Bajaj Freedom कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इस बाइक का भार 149 Kg है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 2 लीटर की है।
इस बाइक ने बहुत ही कम वक्त में 50 हजार से अधिक की बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है, Bajaj Freedom में 2 Kg का CNG टैंक भी है, जिसे बाइक के सेंट्रल पार्ट में लगाया गया है, 2 लीटर पेट्रोल टैंक CNG टैंक के ऊपर रखा गया है, जहां पर आपको अन्य दूसरे बाइक पर फ्यूल टैंक मिलते है।
दोनों टैंक मिलकर 330 Km की रेंज देने का दावा पेश करते है, CNG और पेट्रोल दोनों ही टैंक के लिए एक कॉमन फिलर कैप दिया गया है और राइडर एक स्विच बटन दबाकर CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। CNG और पेट्रोल का दोनों का एवरेज माइलेज 91 km है।
डिजाइन
आपको इस बाइक में टॉप 2 वेरिएंट में LED हेडलाइट, एक लंबी सीट, डर्ट बाइक-स्टाइल फ्यूल टैंक मिलता है, बजाज का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे लंबी सीट है, यह इस सेगमेंट की सबसे पहली बाइक है जिसमें लिंक्ड-टाइप रियर सस्पेंशन दिया गया है।
जिसमें 17-इंच के फ्रंट और 16-इंच के रियर व्हील शामिल है, ब्रेकिंग के लिए रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक है, बेस वेरिएंट में फ्रंट में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है।
फीचर्स
आपको इस बाइक के टॉप 2 वेरिएंट में LED हेडलाइट और Bluetooth की कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LCD डिस्प्ले भी मिलती है, Bajaj Freedom को 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें कैरेबियन ब्लू,साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, प्यूटर ग्रे-येलो, रेसिंग रेड और एबोनी ब्लैक-रेड है।
कीमत
Bajaj Freedom के वेरिएंट फ्रीडम ड्रम की कीमत 1 लाख 7 हजार 494 रुपये से शुरू होती है, दूसरे वेरिएंट फ्रीडम ड्रम LED और फ्रीडम डिस्क LED की कीमत 1 लाख 12 हजार 935 रुपये और 1 लाख 29 हजार 234 रुपये है। यह बाइक सेगमेंट की TVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125, Hero Xtreme 125 R और Honda Shine 125 को टक्कर देती है।