top haryana

BYD Electric Car: इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार होगी अधिक सस्ती, टेंशन में Mahindra और Tata

BYD Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, EV की रेस में काफी सारी  विदेशी कंपनियां भी कूद रही है।

 
BYD Electric Car: इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार होगी अधिक सस्ती, टेंशन में Mahindra और Tata
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, EV की रेस में काफी सारी विदेशी कंपनियां भी कूद रही है। BYD एक चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है, जो इंडियन EV मार्केट में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों में से एक प्रमुख कंपनी है।

चीन देश की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD कंपनी की कारें देश में भी काफी सस्ती हो सकती है, BYD जल्द ही भारत में अपना खुद का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर सकती है, यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है, BYD इंडियन मार्केट में सस्ती कीमतों में इम्पोर्टेड प्रीमियम गाड़ी लॉन्च करके अपना इरादा पहले ही व्यक्त कर चुकी है। 

इम्पोर्टेड गाड़ी होने के कारण BYD की इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक है, BYD कंपनी ने भारत में एक फैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की EV ब्रांड कथित तौर पर भारत के हैदराबाद के पास एक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित कर सकती है, ऐसा होता है तो यह भारत में BYD की पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी, BYD के पास तमिलनाडु राज्य में एक असेंबली बेस है, जहां पर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बसें तैयार करती है।

हैदराबाद में जमीन  

साल 2024 में पहली बार यह रिपोर्ट सामने आई थी कि BYD कंपनी लोकल स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना चाहती है लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़ी व्यापक जानकारी नहीं थी, नई रिपोर्ट में कहा गया है कि BYD कंपनी भारत में प्रोडक्शन यूनिट के लिए हैदराबाद में 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रही है लेकिन कंपनी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। 

500 एकड़ में होगा प्लांट

BYD कथित तौर पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए भारत के तेलंगाना राज्य में जगह की खोज कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी हैदराबाद में प्लांट स्थापित कर सकती है।

भारत में यह प्लांट 500 एकड़ जमीन से भी अधिक बड़ा होगा, BYD के इस प्लांट में साल 2032 तक सालाना 6 लाख वाहनों का निर्माण करने की क्षमता होगी, BYD एक बैटरी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने पर भी कार्य कर रही है, जिसकी कैपेसिटी 20 GWh होगी।

इलेक्ट्रिक कार 

वर्तमान समय में BYD कंपनी भारत में 5 मॉडल बेचती है, जिसमें Atto 3 SUV, Seal सेडान, eMax7 MPV और Sealion 7 क्रॉसओवर के मॉडल शामिल है, जिनकी कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है। साल 2024 में कंपनी ने भारत में 27 डीलरशिप शुरू किए और साल 2025 के अंत तक 47 आउटलेट खोलने का टारगेट है।