Maruti Suzuki Jimny: महिंद्रा थार के आगे नहीं टिक पाई मारुति की यह कार, बुरी तरह पिटी
Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी की गाड़ियां देश में सबसे अधिक बेची जाती है, इस कंपनी ने 2 साल पहले देश में एक ऐसी कार लॉन्च की थी जो उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

Top Haryana, New Delhi: Maruti Suzuki की गाड़ियां भारत में अपनी बेहतर परॉफर्मेंस, सस्ते मेंटेनेंस, शानदार फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय है, सेल की बात करें तो देश में बिकने वाली हर दूसरी गाड़ी मारुति कंपनी की होती है।
मारुति की एक ऐसी गाड़ी भी भारत में है, जिसे काफी ज्यादा जोर-शोर के साथ देश में लॉन्च किया गया था, वह गाड़ी जिसे Mahindra Thar का राइवल कहा गया था लेकिन यही गाड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, मारुति की यह कार Thar को टक्कर देने की बात बहुत दूर की है यह उसके आसपास भी नहीं भटक पाई है, Maruti की यह कार Jimny SUV है।
मारुति सुजुकी कंपनी की Jimny 5-डोर SUV को देश में पहली बार साल 2023 में लॉन्च की गई थी, भारत देश दुनिया का पहला मार्केट था, जहां Jimny का 5 डोर वर्जन में लॉन्च की गई थी, Jimny को लॉन्च के वक्त तक 23 हजार 500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी लेकिन अब लगभग 2 साल बाद Jimny की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
Thar के आगे नहीं टिकी Jimny
फरवरी 2025 में देश में मारुति सुजुकी की Jimny की बिक्री 385 यूनिट तक ही रही, यह जनवरी की बिक्री से अधिक थी, अक्टूबर 2024 में Jimny की बिक्री 1 हजार 211 यूनिट तक पहुंच गई थी।
लॉन्च के समय Jimny को महिंद्रा Thar का सबसे बड़ा कॉम्पीटीटर माना जा रहा था लेकिन इस समय यह कार बिक्री के मामले में भी Thar के आसपास भी नहीं है, Jimny के मुकाबले पिछले माह Thar को 9 हजार 248 लोगों ने खरीदा था, इसमें 3 व 5 डोर दोनों मॉडल की कारें शामिल थी।
Jimny की खासियत
Jimny एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर गाड़ी है, जो हाईवे और ऑफ-रोड दोनों के लिए जानी जाती है, इसका 5-डोर डिजाइन प्रैक्टिक्लिटी को अधिक करता है, यह अनेक आधुनिक सुविधाओं से लैस है, इसके बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 14 लाख 58 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17 लाख 7 हजार रुपये तक जाती है।
Jimny का डिजाइन
मारुति सुजुकी Jimny अपने रेट्रो और बॉक्सी डिजाइन के चलते सबसे अलग है, इस गाड़ी में 4 लोग बैठ सकते है और इसमें काफी सारी व्यावहारिक सुविधाएं दी गई है, हर रोज ड्राइविंग के लिए इसका प्रदर्शन काफी बेहतर और शानदार है और यह 4×4 के साथ मानक रूप से आती है।