top haryana

7 Seater Cars: पूरा परिवार आराम से करेगा सफर, देश की ये गाड़ियां है आरामदायक व सुरक्षित 

7 Seater Cars: एक बड़े परिवार में रहने वाले सभी लोग एक साथ ही ट्रैवल करते है, उन लोगों के लिए शानदार विक्लप है देश की ये 7 सीटर गाड़ियां, जानें इनकी विशेषताएं।

 
7 Seater Cars: पूरा परिवार आराम से करेगा सफर, देश की ये गाड़ियां है आरामदायक व सुरक्षित 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत देश में अब SUVs की मांग काफी बढ़ गई है लेकिन अधिकतर गाड़ियों में 5 सीटर का ही विकल्प आ रहा है, ऐसे में यदि बड़ा परिवार हो तो दिक्कत हो जाती है, इसलिए आप अधिक लोगों के साथ यात्रा करते है तो आपको 7 सीटर गाड़ी खरीदनी चाहिए।

इन गाड़ियों को MPV व्हीकल भी कहते है, इसका अर्थ यह है कि कई अवसरों पर उपयोग किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आपको देश में मिलने वाली ऐसी ही MPV 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनमें आपका परिवार आराम से बैठकर कहीं भी जा सकते है, इन कारों को लंबे सफर के लिए ही डिजाइन किया गया है।

Renault Triber

Triber मार्केट में सबसे सस्ती 7-सीटर गाड़ी है, इसमें 999 cc का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो bhp की पावर और 96 Nm टॉर्क देता है, यह वाहन 2 ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध है, मैनुअल और AMT, Triber में 625 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आर्मरेस्ट मिलता है।

इस गाड़ी में 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, बेस मॉडल के लिए Renault Triber की कीमत 6 लाख 10 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख 2 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Kia Carens

Kia Carens एक प्रसिद्ध MPV है और यह 1.5-लीटर पेट्रोल टर्बो, 1.5-लीटर पेट्रोल NA और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, यह इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैनल सनरूफ, वन-टच सेकंड-रो सीटें एयर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसी सुविधाओं से लैस है।

यह 6 और 7 सीटर की शैली में उपलब्ध है, Kia MPV 6 एयरबैग, डुअल डैशकैम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है। Kia Carens के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख 60 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख 70 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Maruti Suzuki Ertiga

सबसे कामयाब और अधिक डिमांड वाली MPV Maruti Suzuki की Ertiga पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प में आती है, कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.6 bhp की जबरदस्त पावर और 136.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Ertiga में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक USB चार्जर, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स शामिल है।

Maruti Suzuki की Ertiga में 4 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और एक कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। Maruti Ertiga के बेस मॉडल की कीमत 8 लाख 84 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख 13 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।