Tata Altroz: टाटा की यह गाड़ी हुई इतने रुपए सस्ती, सभी मॉडलों पर मिलेगी भारी छूट
Tata Altroz: आप इस साल अप्रैल में एक नई शानदार गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो यह आप लोगों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

Top Haryana, New Delhi: देश के सबसे बड़े कार निर्माताओं में शामिल Tata Motors ने अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन Tata कंपनी अपनी उन कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जिनका निर्माण साल 2024 में हुआ था, जिनमें कुछ मॉडल अनसोल्ड रह गए है, इसलिए Tata इन कारों पर छूट देकर जल्द-जल्द स्टॉक खाली करना चाहती है।
Tata की एक गाड़ी ऐसी है, जिस पर सबसे अधिक 1 लाख 35 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। अप्रैल 2025 में Tata Motors की तरफ से सबसे अधिक डिस्काउंट Altroz प्रीमियम हैचबैक के MY24 वर्जन पर दिया गया है।
गाड़ी के डीजल, पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर अधिकतम 1 लाख रुपये की भारी छूट मिल रही है, Altroz रेसर पर अधिकतम 1 लाख 35 हजार रुपये की भारी छूट मिल रही है, Altroz डीजल, पेट्रोल और CNG के MY25 वर्जन पर Tata 45 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।
कार की कीमत
Altroz प्रीमियम हैचबैक में स्टाइलिश डिजाइन, आकर्षक लुक, लाजवाब फीचर लिस्ट और फ्यूल एफिशिएंट इंजन है, यह गाड़ी हाई स्पीड राइडिंड के समय इसकी क्वालिटी बेहतर स्टेबल रहती है और सुविधाजनक लगती है, जबकि स्टीयरिंग हल्का और इस्तेमाल में काफी सरल है।
Tata Altroz के बेस मॉडल की कीमत 7 लाख 57 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख 83 हजार रुपये तक (ऑन-रोड दिल्ली) जाती है, Tata Altroz आधुनिक तकनीक पर आधारित एक शानदार गाड़ी है, जो ड्राइवर को अनेक तरह की सुविधा देती है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Tata Altroz ग्लोबल NCAP 5-स्टार से सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, टाटा की इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, ESP, EBD के साथ ABS, आफ्टर-इम्पैक्ट ब्रेकिंग, रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड कंट्रोल और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधा दी गई है।
Altroz में स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, पैनिक ब्रेक अलर्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए है जो यात्रियों की काफी अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते है।
माइलेज
Tata Altroz में रेसर के इंटीरियर में चमकीले रंग वाली सिलाई और धारियों वाली गहरे रंग की लेदरेट सीटें, नारंगी डैशबोर्ड हाइलाइट्स, काले रंग का शानदार केबिन और ऑरेंज एम्बिएंट लाइटिंग लगाई गई है। ARAI के मुताबिक Tata Altroz की माइलेज पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 19.17 से लेकर 23.64 Km\L है, जबकि CNG वेरिएंट के में इसकी माइलेज 26.2 Km\Kg है।