iPhone Security: ट्रैक तो नहीं किया जा रहा आपका आईफोन, जानें पहचान व बचाव के उपाय 

iPhone Security: आईफोन को दुनिया का सबसे अधिक सुरक्षित स्मार्टफोन कहा जाता है लेकिन साइबर हमलों की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ाकर रख दिया है।

 

Top Haryana, New Delhi: हाल ही के दिनों में WhatsApp पर जीरो-क्लिक अटैक की न्यूज़ सामने आई थी, जिसमें किसी लिंक पर क्लिक न करने पर ही डिवाइस को हैक किया जा सकता था।

यह खबर iPhone यूजर्स के लिए भी खतरा बनी है, एप्पल ने यह स्वीकार किया है कि आईफोन स्पाइवेयर अटैक से पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है और अटैक की समानता होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजते है, ट्रैकिंग के खतरे में यह यूजर्स भी आ सकते है, एप्पल कंपनी की सिक्योरिटी ठोस होती है, फिर भी iPhone ट्रैकिंग से पूरी तरह सेफ नहीं है, iPhone को सुरक्षित रखे।

Chandigarh News: कोचिंग सेंटर चलाने वाले इन नियमों का करें पालन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

iOS अपडेट  

iPhone का लेटेस्ट iOS अपडेट हमेशा इंस्टॉल करते रहे, Apple नए सिक्योरिटी पैच सदैव जारी करता रहता है, जिससे स्पाइवेयर अटैक्स से आपका फोन बचा रहे।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक iPhone को सही वक्त पर रीस्टार्ट करने से स्पाइवेयर का खतरा कम हो सकता है, यह स्पाइवेयर को अधिक वक्त तक कार्य करने से रोक सकता है।

ऐप्स और प्रोफाइल्स  

iPhone की सेटिंग में जनरल और उसके बाद VPN और डिवाइस मैनेजमेंट में जाकर सभी प्रकार की अनजान प्रोफाइल को हटा सकते है, आप सेटिंग्स में प्राइवेसी और सिक्योरिटी फिर लोकेशन सर्विसेज में जाकर जांच कर सकते है कि कौन-कौन से ऐप्स आपकी लोकेशन का एक्सेस कर सकते है।

iCloud पासवर्ड  

अपना Apple ID और iCloud का पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें, यदि आपको शक है कि कोई आपके iCloud से लॉगइन कर रहा है तो अपने डिवाइस के पासवर्ड को तुरंत बदलें और टू-फैक्टर आयेंटिकेशन को ऑन कर दें।

iPhone ट्रैक  

ब्रिटेन के पूर्व डिटेक्टिव डैरेन स्टैंटन ने टेकोपेडिया को कहा कि Google पर ट्रैकिंग ऐप्स के सर्च में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है, iPhone को ट्रैक करना सरल हो गया है लेकिन इसे पहचानना कठिन है।

कोई आपकी जासूसी कर रहा है तो पता लगाना काफी जटिल कार्य है, कानून प्रवर्तन शाखा ट्रैक कर रही है तो इसका कभी पता नहीं चलेगा, कुछ संकेत से यह जान सकते है कि फोन ट्रैक किया जा रहा है या फिर नहीं।

बैटरी गर्म होना

iPhone बिना किसी अधिक इस्तेमाल के भी ज्यादा गर्म रहता है तो यह लक्षण हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में आपके आईफोन का डेटा एक्सेस कर रहा है।

iPhone ऑन या ऑफ होने में अधिक समय लेता है तो हो सकता है कि कोई हाइड जासूसी ऐप बैकग्राउंड में अपना कार्य कर रहा है।

डेटा उपयोग  

डेटा और Wi-Fi का उपयोग अचानक तेजी से अधिक बढ़ जाता है और आपको पता नहीं चल रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है तो इसकी वजह कोई ट्रैकिंग ऐप हो सकता है, जो आपका डेटा छुपकर ट्रांसफर कर रहा हो।

Surya Grahan 2025: 29 मार्च शनिवार को लगेगा 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, किस राशि पर पड़ेगा असर, जानें