DRDO Apprentice Recruitment 2025: आईटीआई वालों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस तारीख से फॉर्म भरने शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

DRDO Apprentice Recruitment 2025: आईटीआई कर चुके स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, आइए जानें पूरी जानकारी इस भर्ती के बारें में...
 

Top Haryana: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हैदराबाद स्थित अपने रिसर्च सेंटर में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 195 पद भरे जाएंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

डीआरडीओ द्वारा जारी वैकेंसी में तीन प्रकार के अप्रेंटिस पद शामिल हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, डिप्लोमा (टेक्नीशियन) अप्रेंटिस के 20 पद और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस 135 पद है। ये सभी पद डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर में भरें जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल, केमिकल या संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों के पास संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना जरूरी है।

आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस: इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। मान्य ट्रेड जैसे फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), मेकैनिक डीजल, सीओपीए या लाइब्रेरी असिस्टेंट आदि में आईटीआई होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण के नियमों के तहत छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी कौशल के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। केवल योग्य और सफल अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा।

कितनी होगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वेतन मिलेगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9 हजार रुपये प्रति माह और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 8 हजार रुपये प्रति महीने वेतन रखा गया है।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर से 28 अक्टूबर 2025 के बीच DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले वैकेंसी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ताकि सभी दिशा-निर्देश समझ सकें।