दिल्ली-NCR में इन वाहनों पर लगी रोक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया आदेश
Top Haryana, New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR एरिया में वाहन चलाने वालों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार के दिन को हटाकर अन्य सभी दिनों में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है। दिल्ली में सुबह 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सभी सार्वजनिक सड़कों से भारी वाहनों पर रोक लगा दी है।
भारी वाहनों की इन सड़कों पर नो एंट्री
झाड़सेंतली ट्रांसपोर्ट नगर से बदरपुर बॉर्डर तक हाईवे की साइड लेन पर तथा दिल्ली-NCR से मथुरा रोड के दोनों ओर, ट्रांसपोर्ट नगर से सेक्टर- 58, सेक्टर- 24, 25 व अन्य आंतरिक मार्गों पर, कुंडली- गाजियाबाद- पलवल एक्सप्रेसवे से बल्लभगढ़ की ओर आते- जाते समय चंदावली व मच्छगर के मुख्य मार्ग पर।
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर, सोहना पाली, धौज होते हुए फरीदाबाद आने वाले मार्ग पर और फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड पर उपरोक्त समय पर भारी व थोड़े कम मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी
सड़क हादसों को रोकने का प्रयास
DCP जसलीन कौर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आपातकालीन वाहनों जैसे फायर ब्रिगेड वाहन, पुलिस वाहन, सेना एंबुलेंस व अर्धसैनिक बलों से संबंधित वाहनों पर इस आदेश को लागू नहीं किया जाएगा। अन्य किसी भी वाहन को छूट लेने के लिए पहले ट्रैफिक पुलिस के पास आवेदन करना होगा।
आस पास के लोगों को होगी दिक्कत
इस आदेश के जारी होने के बाद से दिल्ली के आसपास के लोगों को काफी ज्यादा समस्या होने वाली है। लोगों को अपनी जरूरतों के हिसाब से दिल्ली क्षेत्र में जाना पड़ता है और भारी भरकम सामान लाना पड़ता है। अब इस आदेश के बाद से उन्हे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Bank Holiday: अप्रैल में आधे महीने तक रहेगी बैंकों की छुट्टी, फटाफट कर लें अपना जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट