New Highway: हरियाणा के इन गांवों की जमीन के रेट जाएंगे आसमान पर, जल्द बनेगा नया हाईवे

New Highway: हरियाणा सरकार ने एक नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी हैं। इस हाईवे से इन लोगों को होगा बड़ा फायदा
 

Top Haryana, New Delhi: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को नये हाईवे की सौगात दी हैं। यह हाईवे पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 71 किलोमीटर तक 4 लेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण के बाद से होडल-नूंह-पटौदी तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। इस हाईवे की अनुमानित लागत 616 करोड़ रुपये है।

सरकार ने इसकों मंजूरी दे दी हैं। इसका निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में सड़को का जाल बिछाया जा रहा हैं। राज्य की सड़को बेहतर बनाने के लिए सरकार काफी तेज गति से काम कर रही हैं।

बता दें कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई स्थायी वित्त समिति ‘सी’ की बैठक में लिया है। इस बैठक में हरियाणा के सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश दिए थे और कहा कि विभाग ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करें, ताकि ऑनलाइन माध्यम से टेंडर लेने के बाद ठेकेदारों को परियोजना छोड़ने के कारण होने वाली अनावश्यक देरी को दूर किया जा सके।

बता दें कि ठेकेदार टेंडर लेने के बाद में छोड देते हैं, जिसकी वजह से परियोजनाएं बीच में ही लटक जाती हैं। यह परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा का ही एक हिस्सा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा तक के मार्ग पर माल और यात्रियों की आवाजाही को बढ़ाना है। यहां से हर दिन भारी माल वाहन काफी अधिक संख्या में गुजरते है।

बता दें कि यह परियोजना 4 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) पर कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत करने का काम करेगी। इस हाईवे के बाद यहां पर यातायात भी बढ़ जाएगा। लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

यह नया हाईवे इन गांवों से होकर गुजरेगा, जिनमें बिलासपुर, पथरेरी, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद अडबर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, शामिल हैं। इस हाईवे के बाद पटौदी, होडल व पलवल तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। इस हाईवे के लिए भूमि का अधिग्रहण करने का काम जारी हैं।