Haryana IIT Update: मंडी आदमपुर के बालसमंद में बनेगा हरियाणा का आईआईटी? पंचायत ने मंजूर की 300 एकड़ जमीन

पंचायत के इस फैसले से पूरा गाँव सहमत है और पड़ोसी गाँव भी सहमत है। दरअसल बालसमंद गाँव हरियाणा में राजस्थान के बॉर्डर पर लगता है। पंचायत का कहना है की यदि सरकार बालसमंद में यह शुभ कार्य करती है तो आने वाले समय में न केवल हरियाणा का विकास होगा बल्कि राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों का भी बराबर विकास होगा।
इससे पहले भी हिसार में 3 बड़े शिक्षण संस्थान है जिस कारण हिसार को हरियाणा का एजुकेशन हब भी बोल जाता है। हिसार में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हरियाणा ऐग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी एवं लुवास जैसे बड़े शिक्षण संस्था है। पंचायत का कहना है की बालसमंद गाँव थोड़ा पिछड़ा हुआ इलाका है जहां की जमीन सुषक है एवं खेती बहुत कम होती है।
पंचायत ने अपने इंटरव्यू में आदमपुर और हिसार के बड़े नेताओं से इस विषय में मदद मांगी है और बोल है की " यह सामाजिक कार्य है, हम आदमपुर और हिसार के बड़े नेताओं से मदद मांग रहे है की बालसमंद में यह प्रोजेक्ट आए ताकी इलाके का विकास हो और इसके बदले यदि सरकार 400 एकड़ भूमि की मांग भी करती है तो हमें मंजूर है" पंचायत ने मंडी आदमपुर के मोजूद विधायक चंद्रर प्रकाश, पूर्व विधायक एवं संसद कुलदीप बिश्नोई, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार से इस विषय में विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की है।
साथ ही पंचायत ने अपने लेवल पर hisar adc ऑफिस एवं bdpo दफ्तर में ज्ञापन जमा करवाया है। पंचायत का कहना है कि यदि इस विषय में उन्हे हरियाणा के cm मयब सिंह सैनी से भी मिलना पड़े तो वह अवश्य मिलेंगे।