Haryana News: हरिद्वार न जाने वालों के लिए राहत, अब डाकघर से मिलेगा गंगाजल
Top Haryana: भोले बाबा का सावन का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दौरान भक्त शिव की पूजा अर्चना करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं।
कुछ भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं तो कुछ कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। उन भक्तों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है जो हरिद्वार नहीं जा सकते। डाक विभाग ने अब गंगाजल की बोतलें अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है और वह भी बहुत सस्ती कीमत पर।
डाकघर से मिलेगा 200 ml गंगाजल
डाक विभाग ने 200 मिलीलीटर की गंगाजल की बोतलें केवल 30 रुपये में उपलब्ध कराई हैं। जो भी भक्त गंगाजल प्राप्त करना चाहते हैं वह इस छोटी सी कीमत में डाकघर से गंगाजल की बोतल ले सकते हैं।
इस योजना के तहत डाक विभाग ने 24 हजार बोतलें मंगवाई हैं जिनमें से अब तक 6 हजार बोतलें बिक चुकी हैं।
शिवरात्रि पर विशेष स्टालो
इस साल शिवरात्रि के मौके पर ऐतिहासिक हाथीखाना मंदिर में डाक विभाग का एक विशेष स्टाल भी लगाया जाएगा जहां भक्त गंगाजल की बोतल खरीदकर शिवलिंग पर अर्पित कर सकेंगे।
पिछले साल भी डाक विभाग ने 24 हजार बोतलें मंगाई थीं जिनमें से 20 हजार बोतलें बिक गई थीं। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि गंगाजल की बोतलें बहुत जल्दी बिक जाएंगी खासकर शिवरात्रि के दिन।
भक्तों की प्रतिक्रियाएं
गंगाजल लेने आए भक्तों ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जाना उनके लिए मुश्किल था लेकिन अब यहां डाकघर से सस्ती कीमत पर गंगाजल मिल रहा है जो बहुत ही फायदेमंद है।
एक भक्त ने कहा हम भी अब शिव को गंगाजल अर्पित करके अपनी मनोकामना पूरी कर सकेंगे और यह बहुत अच्छा है कि हमें इतनी सस्ती कीमत पर गंगाजल मिल रहा है।