Haryana news: हरियाणा में बढ़ें शराब के दाम, आइए जानें क्या है नई कीमत

Haryana news: शराब पीने वालों को तगड़ा झटका लगा है। हरियाणा में अब शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
हरियाणा में बढ़ें शराब के दाम, आइए जानें क्या है नई कीमत

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य में नई आबकारी (शराब बिक्री से जुड़ी) नीति लागू कर दी है। यह नीति बुधवार रात से लागू हो गई है। इसके बाद शराब पीने वालों को अब पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर तीनों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इसके साथ ही शराब ठेकों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव किया गया है।

शराब के ठेकों का नया समय
नई नीति के अनुसार अब गाँवों में शराब के ठेके अक्टूबर तक सुबह 8 बजे तक, और नवंबर से मार्च तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे। वहीं शहरों में शराब के ठेके सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और अन्य शहरों के ताज़ा रेट जानें

देसी शराब के दाम बढ़े
नई नीति के अनुसार देसी शराब की कीमत में 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। पहले एक बोतल की कीमत 175 रुपये थी जो अब 190 रुपये हो गई है। देसी शराब की सभी यूनिट्स पर नई दरें लागू की गई हैं।

अंग्रेजी शराब भी महंगी
अंग्रेजी शराब (IMFL इंडियन मेड फॉरेन लिकर) की कीमतें भी अब ज्यादा चुकानी होंगी। इसमें प्रीमियम से लेकर डीलक्स ब्रांड तक 1.6% से 20% तक कीमतें बढ़ाई गई हैं। यानि जितनी महंगी शराब होगी उतनी ज्यादा कीमत में इजाफा किया गया है।

बीयर की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी
बीयर पीने वालों को सबसे बड़ा झटका लगा है। बीयर की कीमत में 23% से 44% तक की बढ़ोतरी हुई है। पहले 650 एमएल की सामान्य बीयर 90 रुपये में मिलती थी अब वह 130 रुपये की हो गई है। माइल्ड बीयर जो पहले 110 रुपये की थी अब 150 रुपये में मिलेगी। स्ट्रॉन्ग बीयर की कीमत में 30 रुपये का इजाफा हुआ है। अब यह 160 रुपये में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें- Aadhar Card Update: सिर्फ 72 घंटे का मौका! आधार अपडेट नहीं किया तो हो सकता है भारी नुकसान