Haryana News: हरियाणा में किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Top Haryana: हरियाणा से किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में अब किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्ट कराने पर अतिरिक्त सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा।
पहले यह सुविधा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने शुरू की थी। अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने भी किसानों को यह राहत दे दी है। यह निर्णय हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अब 70 मीटर के दायरे में ट्यूबवेल शिफ्टिंग होगी मुफ्त
जानकारी के अनुसार अगर कोई किसान अपने खेत में लगे एग्रीकल्चर पावर (AP) ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी ही जमीन में 70 मीटर की दूरी के भीतर शिफ्ट कराना चाहता है तो अब उसे इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
पहले इस प्रक्रिया में किसानों को सरचार्ज सहित अन्य कई तरह के खर्च उठाने पड़ते थे, जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान रहते थे। लेकिन अब सरकार की इस नई पहल से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
कुछ शर्तों के साथ मिलेगी यह सुविधा
हालांकि सरकार ने यह सुविधा कुछ विशेष परिस्थितियों में ही लागू की है। किसानों को ट्यूबवेल शिफ्टिंग की सुविधा तभी मिलेगी, जब उनके पास ऐसा करने की कोई मजबूरी हो।
जैसे अगर बोरवेल फेल हो गया हो, पानी में खारापन बढ़ गया हो, सरकारी जमीन का अधिग्रहण हो गया हो या जमीन को लेकर कोई विवाद खड़ा हो गया हो। इन सभी स्थितियों में किसान के पास शिफ्टिंग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता। इसलिए सरकार ने इन्हीं परिस्थितियों में यह राहत देने का फैसला लिया है।
सरकार का बड़ा कदम
सरकार का मानना है कि इन मजबूरी भरे हालात में किसानों को ट्यूबवेल शिफ्टिंग के लिए किसी तरह का आर्थिक बोझ नहीं उठाना चाहिए। इसी सोच के तहत यह निर्णय लिया गया है।
सरकार का यह कदम उन हजारों किसानों के लिए राहत लेकर आया है जो प्राकृतिक या कानूनी कारणों से ट्यूबवेल को दूसरी जगह ले जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। अब वे बिना किसी खर्च के यह काम करा सकते हैं।