top haryana

Haryana News: लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ी खबर, हरियाणा की गरीब महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये हर महीने

Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक नई योजना ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान किया है, आइए जानें पूरी खबर...
 
 ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर बड़ी खबर, हरियाणा की गरीब महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये हर महीने
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान किया है जिसका लाभ प्रदेश की गरीब महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह योजना राज्य के बजट में घोषित की गई थी अब इसके लागू होने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने खुद यह जानकारी दी है।

जल्द शुरू होगी योजना 50 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है और अब मुख्यमंत्री की घोषणा का इंतजार है। उन्होंने कहा कि आने वाले किसी भी इवेंट में मुख्यमंत्री योजना की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। योजना के पहले चरण में करीब 50 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो गरीब परिवार से आती हैं हरियाणा की निवासी हैं जिनकी परिवार की सालाना आय 1लाख 80 हजार रुपये से कम है (BPL श्रेणी) जिनके पास बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, और अन्य जरूरी दस्तावेज़ हैं।अभी यह साफ नहीं किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी लेकिन महिलाओं को पहले से ही जरूरी तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि आवेदन शुरू होते ही लाभ उठाया जा सके।

इन जरूरी कामों को तुरंत निपटाएं

अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन  अगर आपने अभी तक हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है तो तुरंत करवा लें। परिवार पहचान पत्र में नाम सुनिश्चित करें कि आपका नाम परिवार पहचान पत्र (PPP) में सही तरीके से दर्ज है।

आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक  आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए ताकि पैसे सीधे खाते में आएं। बीपीएल कार्ड बनवाएं यदि आप बीपीएल श्रेणी में आती हैं लेकिन आपका बीपीएल कार्ड नहीं बना है तो तुरंत बनवाएं। बिना इसके आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।