Haryana news: हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों को लेकर सीएम सैनी का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

Haryana news: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी साहब ने आपराधिक कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है, आइए जानें इसके बारें में... 
 

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

यह जानकारी उन्होंने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

अमित शाह से हुई कई मुद्दों पर चर्चा

सीएम सैनी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान केशाऊ बांध सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य में चल रही कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं।

भारत बना आर्थिक शक्ति

सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बन चुका है, जो प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।

CET परीक्षा की पूरी तैयारी

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। लाखों परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस भर्ती जल्द

सीएम सैनी ने यह भी बताया कि हरियाणा पुलिस में जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

गरीबों के लिए पीएम की योजनाएं

सीएम सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अब तक 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मकान उपलब्ध कराए हैं।

इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाखों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। इन योजनाओं की बदौलत लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं।

बिहार और दिल्ली की बात

मुख्यमंत्री ने अपने बिहार दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पंचायत में 700 से 900 मकान बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे देश में जरूरतमंदों को हर माह मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने हालात बिगाड़ दिए हैं लेकिन हरियाणा सरकार यमुना की सफाई और अन्य योजनाओं में दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।