top haryana

Haryana news: हरियाणा CET परीक्षा के लिए चलेगी रोडवेज बस, देखें आसान रूट और टाइमटेबल

Haryana news: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर सरकार ने स्पेशल रोडवेज बसों को चलाया है, आइए जानें पूरी खबर में...
 
रोडवेज
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए खास तैयारी की है।

सिरसा जिले के जो परीक्षार्थी हिसार में परीक्षा देंगे उनके लिए 558 से ज्यादा रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बसें चलाई जाएंगी।

बसों का रूट और समय तय

पूरे सिरसा जिले को 9 क्लस्टरों में बांटा गया है। हर क्लस्टर के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं और परीक्षार्थियों की शिफ्ट (सुबह या शाम) के अनुसार अलग-अलग टाइम तय किया गया है।

बसें परीक्षा से पहले सुबह और शाम के सत्रों के लिए निकटतम स्थानों से रवाना होंगी। परीक्षा खत्म होने के बाद ये बसें हिसार पुलिस लाइन से दोबारा परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थानों तक छोड़ेंगी।

हेल्पडेस्क और जानकारी के नंबर

स्थान रूट सुबह का समय शाम का समय इंचार्ज नाम मोबाइल नंबर
सिरसा डिंग रोड, भावदीन, कोटली मोड़ से हिसार 4:00 – 5:00 बजे 8:00 – 9:15 बजे इंस्पेक्टर नंदलाल 9416531139
ऐलनाबाद मल्लेकां, माधोसिंघाना से हिसार 3:30 – 3:45 बजे 8:00 – 8:45 बजे इंस्पेक्टर कृष्ण 9460191211
डबवाली पन्नीवाला मोटा, ओढां से हिसार 3:30 – 3:45 बजे 7:00 – 7:45 बजे इंस्पेक्टर गजानंद 9466733958
चौपटा सीधा हिसार 4:30 – 5:00 बजे 8:00 – 9:00 बजे मदनलाल 9416727925
जमाल गुढ़ियाखेड़ा, ढुकड़ा से हिसार 3:50 – 4:15 बजे 7:00 – 8:15 बजे सब इंस्पेक्टर कृष्ण 9416490040
बणी रानियां होकर 3:30 – 3:45 बजे 7:00 – 7:45 बजे रमेश कुमार 9813475921
चौटाला गंगा, बिज्जुवाली, रत्ताखेड़ा से हिसार 3:00 – 3:15 बजे 7:00 – 7:15 बजे दलीप 9812978492
केहरवाला चक्कां, खारियां होकर 3:30 – 3:45 बजे 7:00 – 7:15 बजे नेकीराम 9466090722
कालांवाली सीधा हिसार 3:30 – 4:00 बजे 7:00 – 7:45 बजे रणबीर 9416211370