Haryana news: फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों और RMC प्लांट पर गिरेगा बुलडोजर, मंत्री राव ने दिए सख्त आदेश
Top Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। अब यहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों और बिना मंजूरी के चल रहे रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है। हरियाणा सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जिले में बनी सभी अवैध कॉलोनियों और अवैध RMC प्लांट्स को जल्द से जल्द तोड़ा जाए।
कहां हुआ यह फैसला?
यह आदेश फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शिनी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन को अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की कार्रवाई में तेजी लानी चाहिए ताकि आगे किसी को नियम तोड़ने की हिम्मत न हो।
यह भी पढ़ें- New Expressway: 22 जिलों की किस्मत बदलेगा नया 700 KM लंबा एक्सप्रेसवे, लोगों को होगा बड़ा फायदा
सिकरौना गांव से शुरू हुआ मामला
बैठक में सिकरौना गांव में बन रही एक अवैध कॉलोनी का मामला सामने आया। इस पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने जिला नगर योजनाकार से पूछा कि ये अवैध कॉलोनियां आखिर बन कैसे रही हैं। जवाब में अधिकारी ने बताया कि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और जनवरी 2025 से अब तक 272 एकड़ जमीन पर बन रही 39 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा जा चुका है।
और तेजी से होगी कार्रवाई
बैठक में कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने भी अपने क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया। इसके बाद मंत्री ने साफ कहा कि फरीदाबाद जिले में कहीं भी अवैध कॉलोनी बन रही हो, उसे गिरा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस काम में कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए।
RMC प्लांट से फैल रहा प्रदूषण
बैठक में नगर निगम पार्षद अनिल नागर ने सेक्टर-31 में स्थित HSIIDC में लगे अवैध RMC प्लांट का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह प्लांट भारी मात्रा में धूल और प्रदूषण फैला रहा है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई लोग सांस और फेफड़ों की बीमारियों से परेशान हैं।
मंत्री ने दिए अवैध RMC प्लांट तोड़ने के आदेश
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से जवाब मांगा और तुरंत आदेश दिया कि फरीदाबाद जिले में चल रहे सभी अवैध RMC प्लांट तोड़े जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण से किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के 44 गांवों को मिलेगी फ्री सोलर बिजली, जानिए क्या है योजना और कैसे होगा फायदा