Haryana CET 2025: नकल या रिश्वत की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, चेयरमैन ने की अपील

Haryana CET 2025: हरियाणा में हो रहे CET एग्जाम में नकल को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 

Top Haryana: हरियाणा में जल्द ही CET 2025 परीक्षा होने वाली है। इसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने बड़ा कदम उठाया है।

आयोग ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल या रिश्वतखोरी जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

अगर कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत
HSSC के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था यह दावा करता है कि वह आपको पेपर में नकल करवा देगा, परीक्षा पास करवा देगा या भर्ती में चयन पक्का कर देगा और इसके बदले में पैसे या रिश्वत मांगता है, तो ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।

बल्कि इसकी तुरंत शिकायत करें। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18001802022 जारी किया गया है, जिस पर आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

सोशल मीडिया से भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आप चाहें तो ऐसे मामलों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भी दे सकते हैं। साथ ही दो मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

डॉ. हिम्मत सिंह (चेयरमैन)  92162 77773

भूपेंद्र चौहान (कमीशन के मेंबर) 97739 66556

इन नंबरों पर आप मैसेज या कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। आयोग ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा से जुड़ी कोई गड़बड़ी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कब होगी परीक्षा?
हरियाणा CET 2025 परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा दो दिन में 4 शिफ्टों में होगी। इस बार परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

HSSC की ओर से तैयारी जोरों पर है और आयोग ने साफ कहा है कि इस बार परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त और पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा।