Haryana news: गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं की हुई बल्ले-बल्ले, 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे होगा नया

Top Haryana: हरियाणा से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। सिरसा से जमाल और कुताना होते हुए गोगामेड़ी जाने वाले स्टेट हाईवे को अब पूरी तरह से नए सिरे से बनाया जाएगा।
इस सड़क के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
सड़क की खस्ताहाल स्थिति बनी परेशानी
फिलहाल यह सड़क बहुत ही खराब हालत में है। जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। खासकर गांवों में रहने वाले लोग और श्रद्धालु कई वर्षों से इस सड़क के सुधार की मांग कर रहे थे।
अब जाकर सरकार ने इस सड़क के करीब 27 किलोमीटर लंबे हिस्से को फिर से बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत सड़क की चौड़ाई 18 मीटर तक बढ़ाई जाएगी जिससे अब लोग आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
कई गांवों को मिलेगा फायदा
यह सड़क सिरसा जिले के जमाल, कुताना, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, बकरियांवाली, धिगतानियां और रंगड़ी जैसे गांवों से होकर गुजरती है। इस कारण इन गांवों की हजारों की आबादी को इस निर्माण कार्य से सीधा फायदा होगा।
न केवल आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। साथ ही इस रास्ते से गोगामेड़ी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए होगा आसान और सुरक्षित सफर
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में राजस्थान के गोगामेड़ी में एक विशाल धार्मिक मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
इस मौके पर श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसलिए सरकार ने यह निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया है।