DDA: दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, DDA जल्द लाएगा नई प्रीमियम फ्लैट्स योजना

Top Haryana, New Delhi: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अगले महीने 177 प्रीमियम फ्लैट्स की नई योजना लेकर आ रहा है। यह फ्लैट्स नीलामी प्रक्रिया के जरिए बेचे जाएंगे।
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में DDA ने आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं।
प्रॉपर्टी नियमों में किया गया बदलाव
बैठक में यह फैसला लिया गया कि कमर्शियल संपत्तियों पर लगने वाली एकीकरण फीस को घटाकर अब सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया जाएगा जो पहले 10 प्रतिशत थी।
अब DDA द्वारा व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी सर्किल रेट के डेढ़ गुना पर की जाएगी। पहले यह कीमत सर्किल रेट के दोगुने तक होती थी। इस बदलाव से आम लोगों और संस्थाओं दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।
सभी कैटेगरी के फ्लैट्स होंगे शामिल
इस नीलामी योजना में HIG (हाई इनकम ग्रुप), MIG (मिड इनकम ग्रुप), LIG (लो इनकम ग्रुप) के साथ-साथ EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) फ्लैट्स भी शामिल होंगे।
इन फ्लैट्स की बिक्री वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला और अशोका पहाड़ी जैसे इलाकों में की जाएगी। इन क्षेत्रों में DDA के बनाए गए फ्लैट्स, गैराज और अन्य सुविधाएं भी नीलामी में रखी जाएंगी।
सरकारी संस्थानों को मिलेगा छूट का फायदा
सरकारी विभागों, पीएसयू और केंद्र/राज्य सरकार की संस्थाओं को अगर वे DDA से 10 या उससे ज्यादा फ्लैट एक साथ खरीदती हैं, तो उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।
इसके तहत LIG फ्लैट्स पर 25% और बाकी फ्लैट्स (HIG, MIG, EWS) पर 15% की छूट दी जाएगी। यह सुविधा पहले केवल आम जनता के लिए थी लेकिन अब संस्थानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मुखर्जी नगर के निवासियों को राहत
DDA ने मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी बड़ी राहत दी है। जिन लोगों के मकान फिलहाल रहने लायक नहीं हैं उन्हें HIG फ्लैट्स के लिए 50 हजार और MIG फ्लैट्स के लिए 38 हजार प्रतिमाह किराए पर रहने की अनुमति दे दी गई है। यह फैसला वहां के निवासियों को अस्थायी राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।