Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए इस दिन से शुरू होगी हवाई सेवा, जानें शेड्यूल

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए राम के दर्शन करने अब आसान हो गए हैं। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही रामनगरी के लिए हवाई सेवाएं शुरू होनें जा रही हैं।
 

Top Haryana, New Delhi: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। इसके बाद से यहां से फ्लाइट्स उड़नी शुरू हो जाएगी। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि यहां से उड़ाने शुरू करने के लिए इस एयरपोर्ट को सरकार से लाइसेंस मिल चूका हैं। उद्घाटन के तुरंत बाद से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएगी।

हिसार से अयोध्या की फ्लाइट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल गई है। हिसार से एयरपोर्ट से चण्डीगढ़ और अयोध्या के लिए उडान सेवा शुरू की जाएगा। अयोध्या के लिए उड़ने वाले 72 सीटर जहाज को हिसार एयरपोर्ट से पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट को अब अयोध्या के अलावा दिल्ली से भी सीधा कनेक्ट हो सकेगा।

Haryana Update: हरियाणा के 1609 फर्जी गरीबों का खुलासा, सिरसा के 73 और हिसार के 145, दर्ज होगा मामला

बता दें कि उद्घाटन के बाद से देश के कई बड़े शहर जैसे कि जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की फ्लाइट का समय भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने पीएम मोदी के कार्यक्रम शेड्यूल और यहां की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। हिसार से अयोध्या जाने का किराया तीन हजार रुपये तक हो सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारी घोषणा नहीं की है।

यह किराया घटाया भी जा सकता हैं। बता दें कि यह किराया रियायत दरों पर होगा। जिसे लेकर सरकार का एयरलाइंस कंपनी के साथ MOU हो चुका है।हिसार से पांच राज्यों के लिए फ्लाइट्स की सेवा को शुरू किया जाएगा। देश की सभी बड़े शहरों के साथ में इसे जोडने की तैयारी की जा रही हैं।

उड़ेगी। इसके लिए एलायंस एयर ने यहां पर कार्यालय खोलने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी की तरफ से गुरुवार को कार्यालय खोलने के लिए कर्मचारियों को हिसार भेज दिया है। कंपनी के कर्मचारी यहां पर पहुंच गए हैं। इसी कार्यलय से ही टिकट की बुकिंग की सुविधा मिल जाएगी।

दिल्ली से लेकर हिसार और आयोध्या के लिए शेडयूल इस प्रकार से हैं

-दिल्ली एयपोर्ट से हिसार के लिए – सुबह 9.30 बजे
-हिसार एयपोर्ट पर पहुंचेगा – सुबह 10:15 मिनट पर
-हिसार से अध्योध्या एयरपोर्ट के लिए - सुबह 10:40 मिनट पर
-अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेगा – दोपहर 12:40 मिनट पर
-अयोध्या से हिसार एयरपोर्ट पर वापसी- दोपहर 1:5 मिनट पर
-हिसार से दिल्ली एयरोपर्ट के लिए वापसी- दोपहर 3:35 मिनट पर