Haryana Update: हरियाणा के 1609 फर्जी गरीबों का खुलासा, सिरसा के 73 और हिसार के 145, दर्ज होगा मामला

जानकारी के अनुसार बीती एक मार्च से एक अप्रैल तक सरकार की ओर से अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है। इस जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा करके गरीब बने परिवारों को 20 अप्रैल तक स्वयं ही अपना नाम बीपीएल सूची से कटवाने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई ना करने की शर्त रखी थी।
इसके वहीं अब हरियाणा सरकार ऐसे परिवारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज यानि एफआईआर दर्ज करवा सकती है। यह मुद्दा हाल ही में हुए बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाया गया था। fake bpl family
विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में ही कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इसके बाद अब जमीनी स्तर पर यह कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा प्रदेश में अभी 51 लाख 96 हजार 380 परिवार बीपीएल BPL श्रेणी में हैं। बीपीएल परिवार का फायदा उसी परिवार को मिलता हैए इनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम हो।
कहां पर कितने परिवार BPL श्रेणी से बाहर
जिला फर्जी BPL
पलवल 46
पंचकूला 3
पानीपत 49
रेवाड़ी 39
सिरसा 73
यमुनानगर 90
दादरी 12
फरीदाबाद 20
अंबाला 36
सोनीपत 294
कुरुक्षेत्र 175
हिसार 145
भिवानी 106
फतेहाबाद 82
गुरुग्राम 84
झज्जर 73
जींद 75
कैथल 40
करनाल 73
महेंद्रगढ़ 38
नूंह 17