Honda Cars Offers: पैसे बचाने का सुनहरा अवसर, इस कंपनी की गाड़ियां मिल रही है सस्ती

Honda Cars Offers: इस समय कम पैसों में बढ़िया नई गाड़ी खरीदने का बहुत अच्छा मौका है, होंडा कंपनी की ओर से Elevate, Amaze और City पर भारी छूट मिल रही है।

 

Top Haryana, New Delhi: नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आप लोगों के लिए बेहद खास आप है, Honda कंपनी की नई गाड़ी पर 77 हजार रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी अपने Elevate, Amaze और Honda सिटी जैसे अनेक मॉडल्स पर भारी छूट का लाभ दे ही है।

आप इनमें से कोई भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो चलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताते है कि किस मॉडल पर कितने रुपए तक की छूट का लाभ आप लोगों को मिल सकता है।

Honda City  

Honda कंपनी की इस प्रसिद्ध कार पर 63 हजार 300 रुपए तक और इसके हाइब्रिड मॉडल पर 65 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा है, यह गाड़ी आधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ आती है, जिसमें अलग-अलग तरह कलर ऑप्शन भी आपको मिलते है, इस गाड़ी की टक्कर Hyundai Verna, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus जैसी बड़ी कारों से होती है।

Honda Elevate 

Honda Elevate के अधिकतर वेरिएंट्स पर 56 हजार 100 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है लेकिन आप इस कार का टॉप वेरिएंट खरीदते है तो आपको 76 हजार 100 रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा सकता है, होंडा कंपनी की यह गाड़ी शानदार फीचर्स से लैस है, जो ड्राइवर को बेहतर सुविधा प्रदान करती है।

Honda Elevate का धाकड़ इंजन इसको काफी लोकप्रिय बनाता है जो इसको जबरदस्त पावर देता है, इस गाड़ी का मुकाबला Grand Vitara, Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Astor से होता है।

Honda Amaze  

Honda Amaze के सेकेंड जेनरेशन मॉडल के S वेरिएंट पर आपको 57 हजार 200 रुपए तक की भारी छूट दी जा रही है, इस कार के S CNG वेरिएंट पर 77 हजार 200 रुपए तक बचाने का अवसर है, एक बार के लिए इस गाड़ी के थर्ड जेनरेशन मॉडल पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, मुकाबले की बात की जाए तो यह गाड़ी Maruti Suzuki Dzire को कांटे की टक्कर देती है।

ये कंपनियां भी दे रही है डिस्काउंट

Honda के अलावा Hyundai कंपनी भी ग्राहकों को Venue, i20, Exter और Grand i10 NIOS जैसे अनेक मॉडल्स पर 70 हजार  रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Maruti Suzuki की नई Celerio, Alto K10, WagonR, S Presso, Swift और Breeza जैसे अनेक मॉडल्स पर 65 हजार रुपए तक बचाने का बेहतर अवसर आपको मिल रहा है।