YouTube Update: गेम खेलने का मजा मिलेगा अब यूट्यूब पर, डाउनलोड करने की नहीं होगी आवश्यकता
YouTube Update: अब आप लोगों कोई भी वीडियो गेम खेलने के लिए उसे डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि आप यूट्यूब के अंदर ही इसका मजा ले सकते है।

Top Haryana, New Delhi: Youtube के अंदर हमेशा नए-नए फीचर्स शामिल किए जा रहें है, जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिल सके और उनको आधुनिक फीचर्स दिए जा सके।
यूजर्स प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर अब वीडियो देख सकते है, डेटा सेविंग मोड चालू करके आप वीडियो देखकर अपने डेटा की बचत कर सकते है, अब एक नया बेहतरीन फीचर Youtube पर शामिल किया गया है जिसके माध्यम से आप लोग Youtube पर ही गेम खेल सकते है, वीडियो गेम खेलने के लिए उसे डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
YouTube Playables
Youtube पर वीडियो देखकर आपको नीरसता होने लग गई है तो अब आप लोग गेम भी Youtube पर ही खेल सकते है, इस फीचर के कारण अब आपको अलग से गेम को डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और आपके फोन की स्टोरेज भी बच जाएगी, इस फीचर को YouTube Playables कहा जाता है।
यह एक इंटरैक्टिव गेमिंग फीचर है जो ग्राहक को YouTube App और वेब पर ही गेम्स खेलने की अनुकूलता प्रदान करता है वह भी गेम को बिना डाउनलोड किए। यह Casual गेम्स है, जो आपके दिमाग को बेहतर बनाते है और बोरियत को भी दूर करते है, ये गेम हाथों हाथ ही चालू हो जाते है, जिसके कारण लोडिंग टाइम और अपडेट की कोई भी समस्या नहीं होती है।
YouTube के अंदर खेलने वाले ये गेम्स काफी कम साइज के होते है, ऐसे में ये गेम्स अधिक डेटा खर्च नहीं करते है, इन सब के बीच सबसे बढ़िया बात यह है कि इन गेम्स को खेलने के दौरान Ads नहीं आती है, जिससे आप लोग बोन किसी Ads के इन गेम्स को खेल सकते है और आपको इनको डाउनलोड करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है।
YouTube App पर गेम
छात्र पढ़ाई या फिर वर्किंग प्रोफेशनल्स कार्य के बीच में 10 से 20 मिनट के गेम खेलकर अपना मूड रिफ्रेश कर सकते है, बहुत से गेम्स में प्रोग्रेस अपने आप सेव हो जाता है, जिसके कारण आप दोबारा वहीं से शुरू कर सकते है। जो लोग पूरा दिन काम करके थक जाते है और कुछ समय गेम खेलना चाहते है उनके लिए यह सबसे फायदेमंद वाला फीचर है।
YouTube के अंदर वीडियो गेम खेलने के लिए आप लोगों के पास YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन होना बेहद आवश्यक है, जिन लोगों के पास इसका सब्सक्रिप्शन है केवल वही लोग इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।