top haryana

HP OMEN MAX 16: ये लैपटॉप है सबका बाप, गेमिंग के लिए जबरदस्त, जानें इसके धांसू फीचर्स

HP OMEN MAX 16: आप अगर एक प्रोफेशनल गेमर हैं या हैवी टास्क के लिए एक जबरदस्त लैपटॉप की तलाश में हैं, तो OMEN MAX 16 एक शानदार ऑप्शन है। हां, कीमत जरूर ज्यादा है लेकिन जो फीचर्स मिल रहे हैं वो इस कीमत को सही ठहराते हैं।
 
HP OMEN MAX 16 , HP laptops , expensive laptops , tech news , tech news hindi , technology"><meta name="news_keywords" content="HP OMEN MAX 16 , HP laptops , expensive laptops , tech news , tech news hindi , technology
WhatsApp Group Join Now

Top Haryaan, New Delhi: HP ने भारत में अपना नया लैपटॉप OMEN MAX 16 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हाई-लेवल गेमिंग या भारी काम (जैसे वीडियो एडिटिंग, 3D डिजाइनिंग) करते हैं। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि इसमें बहुत ही पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं और इसका डिज़ाइन भी शानदार है, इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह जा रहे हैं।

कितनी है इसकी कीमत?

HP OMEN MAX 16 की शुरुआती कीमत भारत में 3 लाख 9 हजार 999 है। वहीं विदेशों में इसकी कीमत करीब $3,621 यानी लगभग 3 लाख रुपये से ज्यादा है। इतनी ज्यादा कीमत के पीछे इसकी दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 डिस्काउंट के जरिए मिल रहा है मात्र इतने रुपये में, चेक करें Amazon का ये धांसू ऑफर

OMEN MAX 16 के फीचर्स

इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर दिया गया है, जो 24 कोर और 5.4GHz स्पीड के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह लैपटॉप बहुत ही तेज काम करता है, चाहे गेमिंग हो या कोई और भारी टास्क।

इसके साथ इसमें 32GB DDR5 RAM दी गई है जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 1TB SSD है जो बहुत ही फास्ट डाटा ट्रांसफर और बूट स्पीड देता है।

जबरदस्त ग्राफिक्स

गेमिंग के लिए सबसे जरूरी होता है ग्राफिक्स कार्ड। इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 5080 GPU (16GB VRAM) दिया गया है, जो फिलहाल का सबसे पावरफुल GPU माना जा रहा है। इसकी मदद से कोई भी हाई-ग्राफिक्स गेम आसानी से खेला जा सकता है।

कूलिंग सिस्टम

गेमिंग करते समय लैपटॉप गर्म हो जाता है लेकिन OMEN MAX 16 में क्रायो कंपाउंड, टेम्पेस्ट कूलिंग प्रो सिस्टम, वेपर चैंबर और सेल्फ-क्लीनिंग फैन का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह ठंडा बना रहे।

डिस्प्ले और डिजाइन

इस लैपटॉप में 16 इंच की IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है और रिफ्रेश रेट 60Hz से 240Hz तक है। इसका मतलब गेमिंग में स्क्रीन बहुत स्मूथ चलेगी। इसका रेजोल्यूशन WQXGA है जो बहुत ही क्लियर और शार्प पिक्चर देता है।

डिजाइन की बात करें तो यह लैपटॉप Shadow Black कलर में आता है और RGB लाइट्स के साथ बहुत ही प्रीमियम लगता है। वजन सिर्फ 2.68 किलो है जो एक गेमिंग लैपटॉप के हिसाब से काफी हल्का है।

बाकी खासियतें

  • Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम
  • OMEN AI Beta और OMEN Gaming Hub सपोर्ट
  • 2 Thunderbolt 4 पोर्ट्स, USB Type-A, HDMI 2.1, LAN पोर्ट, हेडफोन/माइक जैक वगैरह।

कहां से खरीदें?

आप इस लैपटॉप को HP की ऑफिशियल वेबसाइट या Amazon India से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 डिस्काउंट के जरिए मिल रहा है मात्र इतने रुपये में, चेक करें Amazon का ये धांसू ऑफर