top haryana

VI Plans: Jio और Airtel को टक्कर देगी यह टेलीकॉम कंपनी, पेश किए ये सबसे सस्ते प्लान

VI Plans: इस साल टेलीकॉम कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने और उनके एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए VI ने नए रिचार्ज प्लान पेश किए है।

 
VI Plans: Jio और Airtel को टक्कर देगी यह टेलीकॉम कंपनी, पेश किए ये सबसे सस्ते प्लान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए हमेशा नए-नए रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है, कभी Jio तो कभी Airtel अपने महीने, एक साल और डेटा वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है।

इन सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों का मार्केट काफी बड़ा है, Jio और Airtel की तरह ही Vodafone Idea ने भी साल 2025 में Jio-Airtel को टक्कर देने के लिए कुछ नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, आइए जानते है उन रिचार्ज प्लान के बारे में अधिक विस्तार से जो कंपनी ने इस साल पेश किए है।

एनुअल प्लान

Vodafone Idea ने अपने सभी यूजर्स को सुबह 12 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया है, यह प्लान VI के 3 हजार 599 रुपये, 3 हजार 699 रुपये और 3 हजार 799 रुपये की कीमत वाले एनुअल प्लान में मौजूद है, जिसका भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।

Nonstop Hero Plan

Vodafone Idea ने यूजर्स के पर्सनल इस्तेमाल के लिए नया डेटा रिचार्ज प्लान इस वर्ष पेश किया है, VI ने इस प्लान को Nonstop Hero Plan के नाम से इस साल 13 जनवरी को लॉन्च किया था, नए रिचार्ज प्लान को कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए डेटा खत्म होने की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए डिजाइन किए है।

365 रुपये की कीमत से शुरू होने वाला यह नॉनस्टॉप हीरो रिचार्ज प्लान शुरुआत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध है, जिसमें अलग-अलग रिचार्ज पैक के साथ अलग-अलग ही सुविधाएं मिलती है।

Vodafone Idea ने रिचार्ज प्लान को 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 408 रुपये और 449 रुपये की कीमतों में पेश किया है, जिसके साथ ही ग्राहक 469 रुपये, 979 रुपये, 994 रुपये, 996 रुपये, 998 रुपये और 1 हजार 198 रुपये में भी इन रिचार्ज प्लान को खरीद सकते है।

सुपर हीरो प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Vodafone Idea ने नॉनस्टॉप हीरो रिचार्ज प्लान के बाद 7 फरवरी 2025 को रोल आउट किया था, जिसको कंपनी ने सुपर हीरो प्रीपेड प्लान का नाम दिया है, इस रिचार्ज प्लान के माध्यम से उन ग्राहकों को लाभ देना है, जिन्होंने अपनी सिम बंद कर दी थी।

बंद पड़ी हुई सिम को यूजर एक बार फिर से एक्टिवेट कर दें कंपनी इसीलिए सुपर हीरो प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है, इस प्लान के तहत ग्राहक को Vi उन डिएक्टिवेट नंबरों पर फ्री डेटा प्रदान करता है, जिन नंबरों को कुछ वक्त से रिचार्ज नहीं किया गया है।