यूजर हो जाएँ तैयार, जान ले नए Whatsapp AI फीचर की खासियत

Top Haryana, New Delhi: आमतौर पर चैटिंग के लिए हर कोई whatsapp का पर्योग करता है। इसी को देखते META ने यूजर के लिए एक AI फीचर का वर्णन किया है जो Whatsapp के इक्स्पीरीअन्स को और भी बड़िया बनाने में सहायता करेगा।
आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया का प्रयोग करता है। इस तेजी से विस्तार होती दुनिया में आमतौर पर हर व्यक्ति चैटिंग के लिए META कंपनी का Whatsapp का प्रयोग करता है। META कंपनी अब चैटिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Whatsapp ai Feature लाने की तैयारी कर रही है।
Top Haryana News टेक संवाददाता के मुताबीत, अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन को और वही बेहतरीन बनाने के लिए Whatsapp 2 नए AI फीचर पर काम कर रहा है। यह 2 नए व्हाट्सप्प AI फीचर चैटिंग के अनुभव को सुविधाजनक एवं ज्यादा इंटेरोगेटिव बनाने का काम करेंगे। यह AI फीचर यूजर को AI Chatbot से बात करने का नया जरिया प्रदान करेगी|
नए व्हाट्सप्प फीचर के नाम
कंपनी फिलहाल 2 नए व्हाट्सप्प फीचर पर काम कर रही है जो की यूजर की चैटिंग अनुभव को ज्यादा बढ़ावा देगा।
1. टू-वे लाइव वॉइस चैट
2. AI-पावर्ड टेक्स्ट रीराइट फीचर
जल्द लॉन्च होंगे व्हाट्सएप के नए फीचर
वाट्सएप्प के इन फीचर में से एक फीचर टेक्स्ट रीराइट, यूजर को मैसेज अलग अलग स्टाइल में बदलाव करने के लिए कारगर होगा। टेस्टिंग के दौरान यह फीचर एंड्रॉयड ऐप्लकैशन के 2.25.8.5 वर्ज़न में देखा गया, परंतु यह फीचर अभी तक नॉर्मल यूजर के लिए नहीं लाया गया। इस फीचर को "SEND" बटन के ऊपर धिकाय गया है एक पेंसिल आइकान के रूप में। इस आइकॉन पर क्लिक कर के आप अपने मैसेज को आसानी से बदल सकते है।
नए व्हाट्सएप के इस फीचर में अलग अलग प्रकार के रीराइट विकल्प भी शामिल है जैसे- शब्दों पर खेल, व्यंग्यात्मक, डरावना और मजेदार, फनी, प्रूफरीडर, संक्षिप्त आदि। इन फीचर में से "प्रूफरीड" आपकी गलतियां जैसे व्याकरण, या स्पेलिंग की गलती को सही करेगा, बाकी अन्य आपके मैसेज की टोन को बदलकर इंगे अधिक दिलचस्प बनाएंगे|
व्हाट्सप्प कर रहा है नए फीचर पर काम
व्हाट्सप्प अपने वॉयस चैट बोट पर भी काम कर रहा है। इस नए फीचर के साथ यूजर META AI के जरिए लाइव वॉइस चैटिंग कर सकेंगे। वर्तमान समय में व्हाट्सप्प यूजर को ai चैटिंग, जानकारी जुटाने, इमेज बनाने, और वॉयस मैसेज भेजने वैक फीचर दे रहा है, परंतु अब तक AI Voice Chatting की सुविधा नहीं है।
व्हाट्सप्प के Beta Android version 2.25.8.7 के अपडेट में नया "ai Calling" का इंटरफ़ेस देखा गया जो की यूजर को इशारा देता है की जल्द ही व्हाट्सप्प उपभोगत meta ai के जरिए ai Voice Chat कर सकेंगे। इस नए फीचर से बातचीत का जरिया और भी प्रभावित होगा और व्हाट्सएप यूजर के लिए इंटेरोगेटिव एवं हैंड्स-फ़्री एक्सपिरिअन्स का रास्ता खोलेगा।