top haryana

Honor Pad X9a: इस कंपनी ने पेश किया शानदार नया टैबलेट, 11.5-इंच की स्क्रीन के साथ धांसू फीचर्स

Honor Pad X9a: मलेशिया में लॉन्च किया गया यह नया लाजवाब टैबलेट, जिसकी स्क्रीन 11.5-इंच 120Hz LCD की है, इसके अंदर Snapdragon 685 चिप दी गई है।

 
Honor Pad X9a: इस कंपनी ने पेश किया शानदार नया टैबलेट, 11.5-इंच की स्क्रीन के साथ धांसू फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: मलेशिया में Honor Pad X9a को लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी का यह नवीनतम टैबलेट 11.5-इंच LCD स्क्रीन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है, यह Bluetooth और Wi-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, कंपनी के इस नए टैबलेट में Qualcomm का Snapdragon 685 चिप दिया गया है।

Today Rashifal: कन्या राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का पूरा दिन, जानें...

इसमें 8 हजार 300 mAh की बैटरी दी गई है, Honor Pad X9a Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है, इस टैब में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने अभी तक Honor Pad X9a की कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह टैबलेट Honor मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। Honor Pad X9a Gray कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है, कंपनी के अनुसार Pad X9a 8GB RAM और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor Pad X9a टैबलेट 11.5-इंच LCD स्क्रीन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है, कंपनी के इस नए टैबलेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB की RAM दी गई है, अन्य Android डिवाइस की तरह यह हॉनर यूजर्स को 8GB अनयूज़्ड स्टोरेज के तौर पर उपयोग करने की अनुकूलता प्रदान करता है।

Honor Pad X9a में फोटोग्राफी के लिए ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा Honor Pad X9a में दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। Honor Pad X9a में 128GB की स्टोरेज है, यह टैबलेट Bluetooth 5.1 और Wi-Fi की कनेक्टिविटी देता है।

यह टैब कंपनी के वायरलेस कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ कार्य करता है, यह Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है, Honor Pad X9a को क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है, इसमें 8 हजार 300mAh की Li-ion बैटरी है, यह टैबलेट स्टैंड बाय मोड पर 70 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, इसका मेजरमेंट 267.3x167x6.77mm है और 475 ग्राम वजन है।

डिस्काउंट

Honor Pad X9a से जुड़ी अहम खबर की बात की जाए तो amazon पर अभी HONOR 200 Pro 5G पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, इसे 59 हजार 999 रुपये वाली MRP प्राइस की जगह 35 हजार 998 रुपये में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके साथ ही ग्राहक कुछ सीमित क्रेडिट कार्ड्स के साथ 1 हजार 500 रुपये तक की छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते है, यह  50MP+12MP कैमरा सेटअप के साथ दिया जा रहा है।

ATM cash withdrawal: RBI का बड़ा फैसला, ATM से कैश निकालने पर लगेगा चार्ज