top haryana

Solar AC: यह आधुनिक एसी चलेगा बिना बिजली, इस प्रकार करता है कार्य

Solar AC: इस साल गर्मी के सीजन में एक नया एसी खरीदने की तैयारी कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके के लिए बेहद खास है, जानें सोलर एसी के बारे में पूरी जानकारी।

 
Solar AC: यह आधुनिक एसी चलेगा बिना बिजली, इस प्रकार करता है कार्य
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गर्मी के मौसम आ गया है, भारत के मैदानी इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकलने लगी है, गर्मी समय के साथ ही अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है, बहुत से लोगों ने अब AC और पंखा चलाना शुरू कर दिया। AC और पंखा चलाने से गर्मी एर उमस से राहत तो मिलती है लेकिन इससे बिजली की खपत काफी अधिक होती है।

AC चलाने पर आपका बिजली का खर्च कई गुणा बढ़ जाता है, इंडियन मार्केट में एक AC ऐसा भी मौजूद है, जिसको आप पूरी रात AC चलाने पर भी बिजली बिल 0 आएगा, इस AC का नाम है सोलर AC है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

सोलर AC

सोलर AC के नाम से ही साफ पता है चल रहा है, कि इस AC का संबंध सोलर से है जिसको सौर ऊर्जा कहते है, ऐसी AC जो सोलर से चलती हो उसे सोलर AC कहा जाता है जिसका यह अर्थ है कि इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है, यह सूरज की रोशनी में पहले चार्ज होती है, उसके बाद फिर पूरी रात चलती है।

सोलर पैनल और बैटरी के इस्तेमाल से इस AC चलाया जाता है, सौर AC को सीधे पैनल से जोड़ दिया जाता है। सोलर AC को 2 तरीके से चलाया जाता है, एक तो ऑन ग्रिड और दूसरा ऑफ ग्रिड मोड करके, ऑफ ग्रिड मोड में रात के वक्त AC चलाने के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है।

बैटरी सिस्टम जब कार्य नहीं करता है तब AC नहीं चलती है, ऑन ग्रिड मोड में सोलर पैनल डायरेक्ट AC से जुड़ा हुआ होता है और इसमें इन्वर्टर की आवश्यकता होती है। ऑन ग्रिड मोड दिन के समय इस्तेमाल किया जाता है तब सूरज की किरणे सीधे सोलर पैनल पर गिरती है और AC को ऊर्जा मिलती है तो वह दिन में बिना बैटरी के चलता है।

सोलर AC के फायदे

सोलर AC में केवल एक ही बार का इंवेस्टमेंट करना होता है, इसमें AC और पैनल को खरीदने के लिए आपको एक बार के लिए ही पैसा लगाना पड़ता है और सालों तक आप इस AC को इस्तेमाल करते है। 

इलेक्ट्रिक AC में आपको बिजली का बिल भरना पड़ता है, गर्मियों के मौसम जब आप रात-दिन AC को चलाते है तो ऐसे में आपको बिजली बिल पर पैसा खर्च करना पड़ता है, इलेक्ट्रिक AC को सोलर AC की तुलना में अधिक मेंटेनेंस कराने की आवश्यकता होती है।