top haryana

Inverter AC: नई एसी खरीदते समय ने करें ये भूल, वरना बिजली बिल होगा आसमान पर

Inverter AC: आप जब भी कोई नई एसी खरीदे तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि एक गलत एसी आपका बिजली बिल की गुणा अधिक कर सकती है।

 
Inverter AC: नई एसी खरीदते समय ने करें ये भूल, वरना बिजली बिल होगा आसमान पर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: घर पर इस्तेमाल करने के लिए यदि आपने एक गलत AC का चयन कर लिया तो हर महीने का बिजली बिल देखकर आप परेशान हो जाएगे, आप जब भी एक नया AC खरीदें तो हड़बड़ी न करें क्योंकि हड़बड़ी का सौदा, फायदे के बजाय घाटे का सौदा बन सकता है।

इस खबर में आप लोगों को हम बताएंगे कि किस प्रकार गलत AC आपका बिजली बिल बढ़ा सकता है और नया AC लेते समय आपको किन जरूरी बातों को ख्याल रखना चाहिए।

नया Window AC या Split AC खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की AC की खपत कितनी है क्योंकि लागत पर ही निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार की एसी खरीदनी चाहिए। बाजार में Window और Split AC के अलावा इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर AC भी मौजूद है, जो आप खरीद सकते है लेकिन यह खरीदने से पहले आपको इन दोनों AC के बीच का अंतर पता होना चाहिए।

पहली गलती

Inverter और non-Inverter AC के बीच का सबसे बड़ा फर्क तो कंप्रेसर का होता है, इन्वर्टर AC का कार्य कंप्रेसर की मोटर स्पीड को नियंत्रण करना होता है, कमरा ठंडा हो जाने पर Inverter AC कंप्रेसर को बंद नहीं होने देता और कंप्रेसर लो स्पीड पर लगातार चलता रहता है।

Non-Inverter AC रूम में कूलिंग हो जाने पर कंप्रेसर को बंद कर देता है, यही कारण है कि non-Inverter के बजाय Inverter टेक्नोलॉजी वाला AC खरीदना सही होता है क्योंकि Inverter टेक्नोलॉजी पर आधारित AC बिजली की कम खपत करते है।

AC चलाने के बाद कम बिजली पर चलाना चाहते है तो शुरुआत में रुपए बचाने के चक्कर में non-Inverter AC खरीदने की भूल न करें, बेशक non-Inverter वाला AC Inverter एसी के मुकाबले सस्ती कीमत में मिल जाता है लेकिन हर महीने आपका बिजली बिल आसमान छू सकता है।

दूसरी गलती

गलत टन का AC खरीद लेते है तो भी आपकी समस्या अधिक बढ़ सकती है, कमरा बड़ा है और कम टन वाला AC खरीद लिया तो कमरे को ठंडा करने के लिए काफी समय तक AC को चलाए रखना होगा, इसका अर्थ यह है कि बिजली की अधिक खपत होगी, इस समस्या से बचने के लिए आपके घर के रूम के हिसाब से AC का चयन करें।  

तीसरी गलती

आपकी AC की खपत अधिक है तो भूलकर भी शुरुआत में कुछ रुपए बचाने के चक्कर में 3 Star AC न खरीदें, आपकी AC की खपत अधिक है तो आपको 5 Star वाला AC खरीदना चाहिए, जिससे आपकी बिजली की बचत और पैसों की बचत होगी।