OnePlus 13T: इस स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर, जल्द किया जाएगा लॉन्च
OnePlus 13T: वनप्लस चीन में 24 अप्रैल को अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहीं है, जिसके अंदर 6000mAh से बड़ी बैटरी शामिल की जा सकती है।

Top Haryana, New Delhi: OnePlus 13T स्मार्टफोन को कंपनी चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहीं है, यह स्मार्टफोन कंपनी के OnePlus 13 सीरीज का हिस्सा बनेगा। इस लाइनअप का यह तीसरा सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है, OnePlus का यह स्मार्टफोन OPPO Find X8s और Vivo X200 Pro Mini के जैसे कॉम्पैक्ट साइज में पेश किया जाएगा।
OnePlus इस स्मार्टफोन की जानकारी कन्फर्म कर चुकी है, इस स्मार्टफोन में शानदार और प्रीमियम फीचर्स दिए जाने वाले है, यह फोन आधुनिक तकनीक से लैस होगा।
OnePlus 13T
यह स्मार्टफोन 6260mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाले है, OnePlus का यह दावा है कि यह विश्व का पहला कॉम्पेक्ट फोन है, जिसके अंदर 6000mAh से भी अधिक बड़ी बैटरी दी जाने वाली है। इससे पहले Vivo X200 Pro Mini और OPPO Find X8s में 5700mAh की बड़ी और पावरफुल बैटरी दी गई है।
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करता है, चार्जिंग के दौरान आप इस फोन को इस्तेमाल करते है तो यह डायरेक्ट चार्जर से पावर लेता है। इससे फोन चार्जिंग के समय इस्तेमाल करने पर गर्म नहीं होता है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ दुनिया में लॉन्च किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में स्लिक ग्लास तकनीक मिलेगी, जो इस स्मार्टफोन को स्लिकी टच फील ऑफर करती है। OnePlus का यह फोन क्लाउड इंक ब्लैक कलर विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को सैंडस्टोन मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केस के साथ पेश किया जाने वाला है, जिसको कंपनी ने OPPO Mag Magnetic नाम दिया हुआ है।
डिजाइन
इस स्मार्टफोन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, इन फोटो में फोन को Vivo X200 Pro Mini, OnePlus 13 और OPPO Find X8s के साथ तुलना की गई है। जिससे यह पता चलता है कि यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। OnePlus ने कैमरा मॉड्यूल को नया डिजाइन दिया है, इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में हैसलब्लैड ब्रांडिंग नहीं दी जाती है।
इस स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर के स्थान पर एक्शन बटन Quick Key दिया जा सकता है, Snapdragon 8 Elite से लैस इस फोन की कीमत कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। Realme कंपनी ने इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को 36 हजार 300 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था।