Jio Plans: कंपनी का यह प्लान दे रहा है शानदार ऑफर, 10 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस और डेटा
Jio Plans: OTT ऐप्स के लिए अब आपको अलग से कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अब यह कंपनी दे रही है आपको फ्री में 10 OTT ऐप्स का एक्सेस मात्र 175 रुपए में और डेटा।

Top Haryana, New Delhi: नई वेब सीरीज, शो और फिल्में देखने आपको भी पसंद है, जिसके कारण आपको हर महीने अलग-अलग ओटीटी ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते है तो अब से आपको OTT प्लेटफॉर्म के लिए रुपए खर्च नहीं करने होंगे।
इस खबर में हम आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता औरसुविधाजनक प्लान लेकर आए है जो आपको पूरे 10 OTT ऐप्स का मुफ़्त में मजा देता है, जिओ टेलीकॉम कंपनी के इस रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 175 रुपए है,जानें इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदे और डिटेल।
Weather Update: कैसा रहेगा आज का मौसम, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट
डेटा
Jio टेलीकॉम कंपनी के 175 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ आप लोगों को 10 GB हाई स्पीड डेटा भी दिया जाता है लेकिन ध्यान दें कि यदि डेटा लिमिट पूरी हो जाती है तो इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps रह जाती है।
Plan Validity
Jio के 175 रुपए वाला यह रिचार्ज प्लान आखिर कितने दिनों तक वैलिड रहता है, यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा, Jio कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, जिसका अर्थ यह है कि 28 दिनों तक आप 10 OTT ऐप्स का मुफ़्त में आनंद उठा सकते है।
OTT Apps List
Jio टेलीकॉम कंपनी के 175 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को यदि आप खरीदते है तो रिलायंस Jio की ओर से आप लोगों को सोनी लिव, डिस्कवरी प्लस, जी5, लायंसगेट प्ले, चौपाल, प्लेनेट मराठी, कांच्चा लैंका, जियो टीवी होईचोई और सन नेक्स्ट जैसे OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है, जिससे आप 28 दिनों तक इन सभी OTT ऐप्स का मजा ले सकते है।
रिलायंस Jio के 175 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान में आप लोगों को SMS और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा नहीं दी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक डेटा पैक वाला रिचार्ज प्लान है लेकिन आपको डेटा के साथ कॉलिंग, SMS और OTT जैसी सभी सुविधा चाहिए तो रिलायंस Jio के पास 445 रुपए वाला रिचार्ज प्लान है, जिसके अंदर आपकी सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है।
Jio के 445 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में आपको हर रोज 2 GB डेटा, डेली 100 SMS, कॉलिंग और ऊपर बताए गए सभी 10 प्रकार के OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है और यह प्लान 50 GB तक फ्री AI क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट आपको देता है।