top haryana

DigiLocker app: DigiLocker में दस्तावेज को सुरक्षित रखने का आसान तरीका 

DigiLocker app: Digilocker एक ऐसा ऐप है जिसमें हम अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके रख सकते है।

 
DigiLocker में दस्तावेज को सुरक्षित रखने का आसान तरीका 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: DigiLocker एक ऑनलाइन स्टोरेज सेवा है इसमें उन जरूरी कागजात को रख सकते है जो डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन है। जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा जारी किया गया है। यह आपकी पहचान करने के लिए आपके आधार कार्ड का उपयोग करती है जिसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में सेफ रख सकते है और उनका कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए आप के पास इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए और इनका इस्तेमाल करते समय भी इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए। ये डिजिटल दस्तावेज Original की जैसे माने जाते हैं। DigiLocker में अपलोड किये गए दस्तावेज को रेलवे, ट्रैफिक पुलिस व पासपोर्ट सर्विसेज में मान्यता दी गई है। 

डिजिलॉकर में सरकारी संस्थानों द्वारा जारी किए गए ओरिजनल सोर्स भी होते है और अपलोड किये गए दस्तावेज भी होते है इसमें 10MB साइज तक की फाइल को रख सकते है .pdf, .jpeg, और .png फाइल भी हो सकती हैं।

Also Read- NPCI new guidelines: NPCI ने UPI में किया बड़ा बदलाव, जानें नई गाइडलाइन, 1अप्रैल से लागू

वेबसाइट के जरिए डिजिलॉकर में दस्तावेज़ कैसे अपलोड करें

  • सबसे पहले आपको  DigiLocker website पर जाना है
  • ऊपर की तरफ दाईं ओर साइन इन पर क्लिक करना है
  • उसमें अपना नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना है।
  • उसके बाद आपके मोबाईस नम्बर पर एक ओटीपी आएगी।
  • ओटीपी को भरने के बाद के आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना यूजरनेम भरना होगा। इसे भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका  डिजिलॉकर अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा है।

अब आपको सीधा DigiLocker का homepage दिखाई देगा।

  • यहां पर आपको Uploaded Documents के ऊपर क्लिक करना है जो पेज के बाईं साइड में होता है।    
  • अब जो भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड करना चाहते हैं उसे फोन, लैपटॉप या फिर आपके पास कंप्यूटर है तो उस में सिलेक्ट करें। और Open पर क्लिक करें। आप जितनी फाइल अपलोड करना चाहते है उन सभी पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब आप इन फाइल्स को Uploaded Documents section में जाकर देख सकते हैं।
  • अपलोड फाइल देखने के लिए आप document type भी सिलेक्ट कर सकते हैं। फाइल्स के आगे आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर Select Doc Type लिखा होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करें यह आपको एक लिस्ट दिखाएगा जिसमें बिजली बिल, निर्भरता प्रमाण पत्र, एकीकृत प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, और भी कई तरह के ऑप्शन मिल जाते है।

Also Read- RBI New Rules: ATM से पैसे निकालने से पहले हो जाओ सावधान, रिजर्व बैंक ने किया नया नियम लागू