top haryana

BSNL Plans: इस प्लान में मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, सबसे अधिक बेनिफिट्स दे रही है यह कंपनी

BSNL Plans: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस देती है, जिसकी कीमत दूसरी निजी टेलीकॉम  कंपनियों से काफी कम होती है।

 
BSNL Plans: इस प्लान में मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, सबसे अधिक बेनिफिट्स दे रही है यह कंपनी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: महंगाई के इस दौर में सभी लोग किफायती रिचार्ज प्लान ढूंढ रहें है लेकिन टेलिकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स ने सभी लोगों को चिंतित कर रखा है। आप भी अगर इस बात से चिंतित है तो इस आर्टिकल में आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता प्लान लेकर आए है जो कम कीमत में पूरे एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL देश में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस देती है, जिसकी कीमत दूसरी निजी टेलीकॉम  कंपनियों से काफी कम होती है।

BSNL का 1198 रुपए वाला प्लान 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास एक बेहतरीन बेनिफिट्स वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है जिसकी कीमत मात्र 1 हजार 198 रुपए है, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले यह प्लान काफी सस्ता है। जिसके साथ कंपनी प्रीपेड ग्राहकों को हर महीने लोकल और STD कॉलिंग के लिए 300 मिनट, 3GB डेटा और 30 SMS की सुविधा दे रही है।

Jio का 1199 रुपए वाला प्लान 

जहां एक तरफ BSNL की ओर से 1 हजार 198 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को दी जा रही है तो वहीं Reliance Jio का 1 हजार 199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है।

Jio का यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 3GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS ऑफर करता है, एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात की जाएं तो इस रिचार्ज प्लान के साथ Jio TV और Jio cloud स्टोरेज का भी मुफ़्त में एक्सेस मिलता है।

Airtel का 1199 रुपए वाला प्लान 

Reliance Jio की तरह ही Airtel का भी 1 हजार 199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान मात्र 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है, इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को 2.5GB डेटा प्रतिदिन, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की अनुकूलता प्रदान की जाती है।

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात की जाएं तो इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा, अमेजन प्राइम लाइट, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, स्पैम अलर्ट्स, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 मेंबरशिप का फायदा दिया जाता है।

Vi का 1198 रुपए वाला प्लान

Vi का 1 हजार 198 रुपए वाला प्लान आपको सिर्फ 70 दिनों की वैलिडिटी देता है, यह रिचार्ज प्लान हर रोज 2 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा देता है। Vi के इस प्लान में 70 दिनों के लिए netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।