top haryana

Travel Tips: छुट्टियों में ट्रिप पर जाते वक्त बच्चों का रखे विशेष ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियां बच्चे के लिए एक विशेष महत्व रखती है, जब उनकों पढ़ाई से ब्रेक मिलता है तो वो इस पल बहुत एंजॉय करते है।
 
Travel Tips: छुट्टियों में ट्रिप पर जाते वक्त बच्चों का रखे विशेष ध्यान, अपनाएं ये टिप्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों की छुट्टियां बच्चे के लिए एक विशेष महत्व रखती है, जब उनकों पढ़ाई से ब्रेक मिलता है तो वो इस पल बहुत एंजॉय करते है। स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद बच्चे ट्रिप के लिए काफी एक्साइटिड रहते है, आप भी गर्मी में अपने बच्चों के साथ किसी अच्छे डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे है।

यात्रा को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना काफी जरूरी है, बच्चों के साथ सफर करना बहुत बार चैलेंजिंग भी हो सकता है। ट्रैवलिंग के दौरान कुछ आवश्यक बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जिससे ये यात्रा मजेदार बनेगी और बच्चों के लिए आरामदायक भी होगी।  

आरामदायक कपड़े  

गर्मियों में ट्रिप पर जाने का अर्थ है कि तेज धूप और गर्मी से बचाव, बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है, इसलिए यात्रा के समय उनके लिए हल्के कपड़े पैक करें, जैसे कॉटन और लिनेन के अच्छे कपड़े पैक करें, कैप और सनग्लासेस अवश्य रखें और सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं।

हाइड्रेशन और हेल्दी स्नैक्स  

गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या बहुत बड़ी होती है, खासकर छोटे बच्चों के लिए, यात्रा के समय अक्सर बच्चे पानी का सेवन करना  भूल जाते है, जिससे उनमें कमजोरी हो सकती है, इसलिए आप उन्हें बार-बार में पानी पिलाते रहें। नींबू पानी, छाछ और फलों का रस साथ में अवश्य ले जाएं, बाजार के जंक फूड से बचें और यात्रा के समय फ्रेश खाना ही खाएं।

बच्चों की सुरक्षा  

ट्रैवलिंग के वक्त बच्चों की सुरक्षा काफी अहम होती है, चाहे फिर आप फ्लाइट और कार से यात्रा कर रहे हो, बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर पहले ही जरूरी कदम उठाने चाहिए। बच्चों को अपने माता-पिता का मोबाईल नंबर पता होना चाहिए, उनके बैग में ID कार्ड और इमरजेंसी फोन नंबर जरूर रखें।

सही डेस्टिनेशन 

आप बच्चों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले एक सही और बेहतर डेस्टिनेशन का चयन करें, गर्मियों कुछ लोग में ठंडी जगहों और कुछ बीच या एडवेंचर स्थान पर जाना पसंद करते है लेकिन बच्चों के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां पर उनकी सुरक्षा, एंटरटेनमेंट और आराम का पूरा प्रबंध हो, उनकी रुचि और उम्र के हिसाब से डेस्टिनेशन का चयन करें।

ट्रिप को मजेदार बनाएं

बच्चों को ट्रैवलिंग में कुछ नया सीखने का भी मौका देना चाहिए, उनकी ट्रिप को एडवेंचर के साथ आपको एजुकेशनल भी बनानी है, यात्रा से पहले जगह की जानकारी बच्चों को दें, उस स्थान की भाषा, इतिहास, भोजन और कल्चर के बारे में बताएं।