RBI News Updates 2025: RBI का बड़ा फैसला, ATM से पैसा निकालना अब होगा महंगा।
RBI News Updates 2025: ATM (Automated Teller Machine) से पैसे निकालना अब हो जाएगा महंगा। ये नियम 1 मई 2025 से लागू हो सकता है।

Top Haryana, New Delhi: आमतौर पर लगभग सभी लोग पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत ATM की ओर भागते हैं। क्योंकि ये 24×7 सेवा उपलब्ध करता हैं जिससे आसानी से पैसे निकालना संभव होता है। इसके अतिरिक्त इस सुविधा से बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते है ATM से पैसा निकालने पर एक निश्चित की गई लिमिट तक कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन जब यह लिमिट क्रॉस कर दी जाती है तो बैंक अकाउंट (Account) से इसका चार्ज काटा जाता है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अब ATM से पैसा निकालने पर ATM चार्ज बढ़ा जा सकता है (Money can now be withdrawn from ATMs by the Reserve Bank of India)। ऐसे में अब ATM से पैसे लेने पर जेब पर भार असर पडे़गा। इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी खबर में पढ़े।
अब ATM से पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज
जो लोग ATM से पैसे निकालते हैं उनके लिए इस बारे में जानना बहुत आवश्यक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि केंद्रीय बैंक (central bank), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ATM से पैसा निकालने पर शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
इस परिवर्तन के बाद ATM से पैसे (CASH) निकालने पर जेब पर काफी भार पड़ेगा।पहले ATM से पैसे निकालने पर बैंक अकाउंट से 17 रुपये चार्ज कटता था। अब इसमें 2 रुपये का बढ़ा दिये जाएगे 17 की जगह अब 19 रुपये काटे जाएगें।
नया ATM चार्ज कब से लागू होगा
ATM से पैसे निकालने पर लगेगा अधिक चार्ज। ये नया नियम 1 मई 2025 को शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी जान ले कि खाता विवरण (balance check) करने और वित्तीय ट्रांजेक्शन करने पर अब 6 रुपये शुल्क लगता है इसे अब बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया जाएगा। कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि बैंक बैलेंस चेक करने और वित्तीय ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज लगता है। ऐसे में कई लोग व्यर्थ में ही ATM जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक करने लगते हैं।
प्रतिमाह इतनी फ्री ट्रांजेक्शन
पहले ATM से हर बार पैसे निकालने पर चार्ज लगता था। लेकिन अब ATM से पैसे निकालने पर प्रतिमाह तीन बार बिना चार्ज के पैसे निकालने की सीमा तय की गई है। इसके अतिरिक्त बाद में की गई ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा। और यदि आप अपने बैंक के ATM के अलावा किसी और ATM से तीन से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं, तो इसमें इंटरचें शुल्क लगेगा।