top haryana

Best Tourist Places: मनाली के पास स्थित है ये शानदार जगह, आपकी ट्रिप बन जाएगी यादगार

Best Tourist Places: हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली घूमने के लिए सबसे शानदार जगह है जो पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है, इस जगह आप बर्फ का नजारा ले सकते है।

 
Best Tourist Places: मनाली के पास स्थित है ये शानदार जगह, आपकी ट्रिप बन जाएगी यादगार
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गर्मी का मौसम आते ही अधिकतर लोग पहाड़ों में घूमने जाते है, गर्मी में बच्चों की भी स्कूल की छुट्टियां हो जाती है, ऐसे में सभी बच्चे अपने माता-पिता के साथ घूमने के लिए कुल्लू और मनाली जैसी जगहों पर जाते है लेकिन यह स्थान अब बहुत आम हो गया है।

हिमाचल प्रदेश अपनी हरियाली, बर्फबारी, सुंदरता वादियों और एडवेंचर के लिए बहुत काफी अधिक प्रसिद्ध है लेकिन गर्मी के मौसम के दौरान यहां पर लोगों की काफी भीड़ हो जाती है।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मनाली के अलावा भी काफी सारी अद्भुत और खूबसूरत जगह है, जहां पर आप घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते है, यहां पर बहुत ही ऐसी जगह है, जिनके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। इस गर्मी की छुट्टियों में आप भी अपने दोस्तों के साथ कुल्लू और मनाली के पास की इन सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते है।

माझाच

मनाली के पास घूमने के लिए यह बहुत ही खूबसूरत जगह है, माझाच गांव सभी ओर से बर्फ के पहाड़ों से गिरा हुआ है, इस स्थान के बारे में बहुत कम लोग जानते है। माझाच में देवदार के जंगल और सेब की खेती काफी देखने को मिलती है, आप इस हरियाली जगह पर घूमने के लिए जा सकते है। इस जगह पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच आपको दोस्तों और परिवार के साथ शांति से वक्त बिताने को भी अवसर मिलता है।

जाणा

यह स्थान मनाली के सबसे पुराने गांवों में से एक है, बहुत से लोग जाणा घूमने के लिए जाते है, इस जगह पर वाटरफॉल देखते है और फिर वापस लौट आते है लेकिन इस गांव में घूमने के लिए बहुत सी जगह है। इस जगह से धौलाधार की पहाड़ियां भी दिखाई देती है,  आप इस अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करने के लिए इस समय जा सकते है।

दशाल

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सारी सुंदर जगह है जिनमें से एक दशाल गांव है, इस गांव का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही सुंदर और शांत है। इस स्थान पर आपको ट्रेकिंग और हाइकिंग का अवसर मिल सकता है, पहाड़ों और नदियों का यह शहर बहुत ही शानदार है, यह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए काफी मशहूर है।

गोशाल

भीड़ से दूर किसी शांत जगहों पर जाना चाहते है तो गोशाल एक शानदार जगह है, यह जगह ओल्ड मनाली से 4 km की दूरी पर मौजूद है। चारों ओर बर्फ के पहाड़ों से ढका हुआ यह गांव एक शांत जगह है, यहां पर सेब के बागान भी है।