Yuzvendra chahal: युजवेंद्र चहल का कमाल, IPL में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

Top Haryana, IPL2025: आईपीएल 2025 में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड बना डाला। चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार बढ़त दिलाई। यह उनकी आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी।
चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने
चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आज तक कोई भी गेंदबाज आईपीएल में हैट्रिक नहीं ले सका था। चहल ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा का नाम किया रोशन, हिसार के रोहित नेहरा ने कुश्ती में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
हैट्रिक के साथ 4 विकेट चटकाए
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 18 ओवर पूरे हो चुके थे और पंजाब को विकेट की तलाश थी। 19वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल। पहली गेंद वाइड गई, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। पहली सही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने जोरदार छक्का मारा।
The first-ever hat-trick against #CSK in IPL history!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2025
☝ Hooda
☝ Kamboj
☝ Noor#YuzvendraChahal tops it up with his meme celebration.😁 A moment for the ages in this epic clash!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/KXCjo6jCjI #IPLonJioStar 👉 #CSKvPBKS | LIVE NOW on Star… pic.twitter.com/KSquraau16
अगली गेंद पर चहल ने धोनी को आउट कर दिया, यह बहुत बड़ा विकेट था। तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने दो रन लिए। चौथी गेंद पर चहल ने हुड्डा को भी आउट कर दिया। फिर अगली दो गेंदों पर उन्होंने अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह एक ही ओवर में उन्होंने चार बल्लेबाजों को आउट किया।
दूसरी बार ली हैट्रिक
यह युजवेंद्र चहल की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक थी। इससे पहले उन्होंने 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उस समय उन्होंने श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट किया था।
रिकॉर्ड्स में शामिल
इस शानदार प्रदर्शन के साथ चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वह पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं।
चहल की फॉर्म से टीम को फायदा
चहल की यह परफॉर्मेंस पंजाब किंग्स के लिए काफी फायदेमंद रही। मैच के दौरान जब चेन्नई मजबूत स्थिति में दिख रही थी, तभी चहल ने खेल की दिशा ही बदल दी।
यह भी पढ़ें- RCB vs DC Match: विराट कोहली का दिल्ली में आएगा तूफान, क्या आरसीबी बनेगी नंबर-1 या दिल्ली के हाथ लगेगी जीत?