top haryana

Haryana news: हरियाणा का नाम किया रोशन, हिसार के रोहित नेहरा ने कुश्ती में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल

Haryana news: हरियाणा में हिसार जिले के रोहित नेहरा ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है, आइए जानें पूरी खबर...
 
Haryana news: हरियाणा का नाम किया रोशन, हिसार के रोहित नेहरा ने कुश्ती में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा का नाम एक बार फिर खेलों में रोशन हुआ है। हिसार जिले के गांव नियाणा के रहने वाले युवा पहलवान रोहित नेहरा ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने राजस्थान के कोटा में हुई U-20 जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले और प्रदेश को गर्व महसूस कराया है।

ग्रीको रोमन स्टाइल में मिला गोल्ड

रोहित नेहरा ने 87 किलोग्राम भारवर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 के एकतरफा मुकाबले में हराया। इसके बाद फाइनल में पंजाब के पहलवान को भी 8-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन बहुत ही शानदार और दमदार रहा।

यह भी पढ़ें- Haryana News: राज्य की मंडियों में तोल में हुई धोखाधड़ी, आढ़तियों पर लगा भारी जुर्माना

रोहतक के मेहर सिंह अखाड़े में करते हैं अभ्यास

रोहित फिलहाल रोहतक स्थित मेहर सिंह अखाड़े में अभ्यास कर रहे हैं। वहां वे कोच रणबीर ढाका की देखरेख में कुश्ती की बारीकियां सीख रहे हैं। कोच रणबीर ढाका ने रोहित की इस उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोहित आने वाले समय में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेगा।

पहले भी कर चुके हैं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कमाल

यह पहली बार नहीं है जब रोहित ने मेडल जीता हो। इससे पहले उन्होंने थाईलैंड में हुई जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी 87 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था। इससे साफ है कि रोहित न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं।

रोहित की मेहनत और परिवार का साथ

रोहित की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, परिवार का समर्थन और कोच का मार्गदर्शन है। गांव से निकलकर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचना आसान नहीं होता।परंतु रोहित ने यह दिखा दिया कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।

भविष्य की उम्मीद

रोहित नेहरा जैसे युवा खिलाड़ी हरियाणा की खेल परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके गोल्ड मेडल ने न केवल गांव नियाणा को बल्कि पूरे हिसार और हरियाणा को गर्व का मौका दिया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित आने वाले समय में एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक में भी भारत का परचम लहराएंगे।

यह भी पढ़ें- Railway News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, राज्य के इन जिलों में बनेगी नई रेलवे लाइन