UK Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां लिंक से करें चेक
UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा, तारीख के साथ ही समय का भी ऐलान हो गया है।

Top Haryana, Uttarakhand Desk: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 आने की तारीख और समय का एलान कर दिया है। परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल 2025 सुबह 11 बजे घोषित किए जाने वाले है, रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे, इसके साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ukresult.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक अलग-अलग निर्धारित केंद्रों पर सफलतापूर्वक किया गया था, बोर्ड परीक्षा देने के लिए निर्धारित केंद्रों पर लाखों छात्र गए थे, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा दी।
यह भी पढ़ें- RRB JE CBT 2 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
33 % अंक है आवश्यक
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने अनिवार्य है, छात्र को पास होने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे तभी वह अपनी बोर्ड परीक्षा में पास हो सकेगा। जो छात्र 1 या फिर किसी भी 2 विषयों में असफल हो जाते है उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
जो छात्र परीक्षा में असफल या फिर अपने नंबरों से असंतुष्ट होंगे उन्हें एक बार फिर से अवसर दिया जाएगा। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अपने अंकों से असंतुष्ट होने वाले छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की एक बार फिर से दोबारा भी जांच करा सकते है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 को देखने के लिए आप लोग नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें, इन सभी स्टेप्स का पालन करते हुए आप अपना बोर्ड परिणाम देख सकते है.
-
सबसे पहले आप लोगों को उत्तराखंड की ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा।
-
उसके बाद होमपेज पर रिजल्ट का अलग से सेक्शन दिखाई देगा फिर उस पर जाना है।
-
यहां 10वीं और 12वीं क्लास रिजल्ट डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
-
रिजल्ट डैशबोर्ड ओपन होने पर आपके सामने कुछ बॉक्स आ जाएंगे, जिनके अंदर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि की सही जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड फिल कर दें।
-
उसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
-
उसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
-
उसके बाद चेक करें और डाउनलोड कर लें।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 23 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका