RRB JE CBT 2 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड

Top Haryana, New Delhi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। सीबीटी 1 एग्जाम में सफल उम्मीदवार आरआरबी की खुद की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और देत ऑफ बर्थ डाल कर हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम का आयोजन देश भर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 22 अप्रैल को किया जाएगा।
सीबीटी 2 एग्जाम में वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो सीबीटी 1 एग्जाम में पास हुए है। सीबीटी 2 के लिए आरआरबी ने एग्जाम सिटी स्लिप 12 अप्रैल को जारी की थी। सीबीटी 2 में सफल अभियार्थी आगे की चयन प्रक्रिया दस्तावेज वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया में शामिल होने दिया जाएगा ।
इस भर्ती एग्जाम के जरिए डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) जूनियर इंजीनियर (JE), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) और जूनियर इंजीनियर (IT), पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 23 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका
RRB JE CBT 2 Admit Card 2025: कैसे करें डाउनलोड
- RRB की ऑफिशियल वबेसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- दिखाई दे रहे होम पेज पर दिए गए CEN 03/2024 टैब पर क्लिक करें।
- अब आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
- प्रवेश पत्र आपकी मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब सही से चेक करें और इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
कुल कितने पद है?
आरआरबी द्वारा इस भरी में 7 हजार 951 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। सीबीटी 2 एग्जाम में सफल अभियार्थी दस्तावेज वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम में शामिल होंगे। हॉल टिकट के साथ अभियार्थी को एग्जाम सेंटर पर एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचना पत्र जैसे कि पैन कार्ड या वोटर आईडी या आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड पर नाम, एग्जाम का समय, रोल नंबर, और तारीख, एग्जाम के नियम आदि जानकारी दी होगी जिसे आप ध्यान से पढ़ना।
यह भी पढ़ें- डिजिटल मार्केटिंग में बनाए करियर, लाखों रुपये की होगी कमाई, जानिए कैसे