IGNOU New Course: IGNOU ने 12वीं पास छात्रों के लिए शुरू किया नया कोर्स, कम फीस में बनाएं शानदार करियर

Top Haryana: जुलाई सत्र 2025 से इग्नू ने बीए होम साइंस कोर्स की शुरुआत की है। यह कोर्स चार साल का स्नातक कार्यक्रम (FYUP) है जिसे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में कराया जाएगा।
यह खास कोर्स उन छात्रों के लिए शानदार मौका है जो कम फीस में उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के बेहतर अवसर पाना चाहते हैं।
क्या है बीए होम साइंस कोर्स?
यह कोर्स IGNOU की School of Continuing Education की ओर से संचालित किया जाएगा। इसमें छात्रों को होम साइंस से जुड़े कई अहम विषयों की जानकारी दी जाएगी। कोर्स पूरी तरह से नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 और UGC के फ्रेमवर्क पर आधारित है। इसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाए जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस कोर्स में वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं पास कर ली है। खास बात यह है कि यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जिससे अलग-अलग राज्यों और पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुन सकते हैं।
जो छात्र आगे पढ़ाई के साथ-साथ किसी प्रोफेशनल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी यह कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
कोर्स की अवधि और विषय
इस कोर्स की आवधि तीन साल रखी गई है लेकिन छात्र चाहें तो इसे अधिकतम 6 साल में भी पूरा कर सकते हैं। इसमें छात्रों को कुल 120 क्रेडिट पूरे करने होंगे।
ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज
फूड एंड न्यूट्रीशन
कम्युनिटी मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेस
फैब्रिक एंड अपैरल साइंस
एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन
कितनी होगी फीस?
कोर्स की फीस बहुत ही किफायती रखी गई है। सालाना फीस 5 हजार रुपये तय की गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल है। छात्रों को स्टडी मटेरियल प्रिंट और डिजिटल दोनों फॉर्मेट में मिलेगा, जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे।
करियर के अवसर
इस कोर्स को करने के बाद छात्र शिक्षा, पोषण, टेक्सटाइल, समाज सेवा, महिला व बाल विकास जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इस कोर्स से स्किल बेस्ड लर्निंग भी मिलेग जिससे भविष्य में स्वरोजगार या प्रोफेशनल फील्ड में भी बेहतर मौके मिल सकते हैं।