top haryana

Haryana news: HKRN के चयन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस प्रकार से मिलेगी नौकरी

Haryana news: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की नौकरी में सलेक्शन के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए है, आइए जानें इन नए नियमों को विस्तार से...
 
Haryana news: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की नौकरी में सलेक्शन के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए है, आइए जानें इन नए नियमों को विस्तार से...
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में रहने वालें युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकार ने अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के चयन प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव किया है जिसके जरिए अब युवाओं को नौकरी इस प्रकार से मिलेगी।

HKRN में नियुक्ति अनुबंध आधार के आधार पर

एजेंसियों के जरिए सरकार ने अस्थाई कर्मचारियों पर रोक लगाई हुई है। अब सरकार के नियमों में बदलाव करने से HKRN में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ही चयन किया जाएगा। ‘Deployment of Contractual Persons Policy 2022’ को इसके लिए हरियाणा सरकार ने तैयार किया है। Contractual Deployment ही अब कर्मचारियों को माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के 7 हजार पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री सैनी ने दी मंजूरी

मार्क्स के आधार पर होगा चयन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में अब चयन अंकों के आधार पर किया जाएगा। HKRN के तहत 103 श्रेणियों में भरी का आयोजन किया गया था। इसके लिए योग अभियार्थियों से आवेदन भी मांगे गए थे। जिनका चयन अब 80 अंकों के आधार पर किया जाएगा। पहले यह चयन 100 अंकों पर किया जाता था। अब पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब हरियाणा कौशल रोजगार नियम में नौकरी का चयन 80 अंकों के आधार पर ही किया जाएगा। इसमें से 40 अंक उम्मीदवार को उसके परिवार की सालाना ये के हिसाब से दिए जायेगें। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवारों का चयन 80 अंकों के आधार पर किया जाएगा। इनमें से 40 अंक आय के लिए होंगे। आय के अनुसार अंक वितरण इस प्रकार होगा। 

सालाना ये के अंक इस प्रकार से दिए जाएंगे

आय (वार्षिक) अंक
1,80,000 से कम 40
1,00,000 से 1,80,000 30
1,80,000 से 3,00,000 20
3,00,000 से 6,00,000 10

5 अंक कौशल योग्यता के

हरियाणा कौशल रोजगार नियम में नौकरी में चयन के लिए 5 अंक कौशल योग्यता के आधार पर दिए जायेगें। SCVT/NCVT/NSQF/SVSU या डिप्लोमा धारक उम्मीदवार को 5 अंक दिए जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार किसी पद के लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता को दिखाता है तो उसको 5 अंक और एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।

आयु के हिसाब से अंक

उम्र (वर्षों में) अंक
18 से 24 0
24 से 36 10
36 से 60 5

अनुभव का कोई अंक नहीं होगा

इस भर्ती में अनुभव के आधार पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन योग्यता और आयु के आधार पर ही किया जाएगा। विधवा, परिवार में कोई नौकरी नहीं, अनाथ इसके आधार पर भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस शहर में झुग्गियों पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा